पिस्टल दिखाकर पत्रकार से लूटपाट, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
अपराध मुक्त प्रदेश का दावा करने वाली योगी सरकार की राज में बदमाश बेखौफ नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि प्रदेश में इस दावे के बाद भी लगातार आपराधिक मामलों में इजाफा देखा जा रहा है. इसी कड़ी में बीते गुरूवार को मुजफ्फरपुर में हिन्दुस्तान के पत्रकार देव आनंद के साथ तीन बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. देर रात पत्रकार देव आनंद जब अपने घर की तरफ जा रहे थे उसी दौरान बदमाशो ने पिस्टल दिखाकर उन्हें आतंकित कर दिया और उनके साथ लूटपाट की.
तीनों आरोपी फरार
अपने साथ ही हुई लूटपाट के बारे में पत्रकार ने बताया कि, वह रोज की तरह ही देर रात हिन्दुस्तान कार्यालय अपना काम खत्म करके घर दामुचक लौट रहे थे. उस दौरान रात के करीब 12 बजकर 45 मिनट पर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास स्थित एक निजी स्कूल के पास की गली से अचानक से दो बदमाश और एक युवती अचानक उनकी बाइक के आगे आ गए.
अचकचा कर उन्होंने गाड़ी रोक दी. वह कुछ समझते इसके पहले ही तीनों ने उपर पिस्तौल तान दी और उन्हें घेर लिया. एक बदमाश उनका बैग और आईफोन-12 कब्जे में लेने के बाद उनकी बाइक होंडा शाइन बाइक (बीआर 06 डी जे 7199) लूटकर चांदनी चौक की तरफ भाग निकला. जबकि उसका साथी बदमाश और युवती वापस के स्कूल के पास वाली गली में भाग गए.
Also Read: दैनिक जागरण के क्राइम जर्नलिस्ट वेद प्रकाश लल्ला का निधन..
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इसके बाद पीड़ित पत्रकार ने इसकी जानकारी अपने ऑफिस में दी, जिसके बाद कार्यालय की तरफ से दी गयी सूचना पर कांटी थाना की पुलिस टीम घटना के करीब 15 से 20 मिनट के बाद मौके पर पहुंची. पीड़ित पत्रकार से पूछताछ कर पुलिस टीम अपराधियों को ढूंढने और छानबीन के बजाय यह कहकर वहां से चली गयी कि कल थाने आकर रिपोर्ट लिखवाना. जानकारी देने के लिए कई वरिष्ठ अधिकारियों को फोन किया गया, लेकिन किसी का कॉल नहीं मिला. इस संबंध में कांटी के थानेदार दिवाकर पांडेय ने बताया कि पुलिस सूचना पर पहुंची थी. अपराधियों को पहचानने की कोशिश की जा रही है.