Journalist Honored : मालवीय जयंती पर पत्रकार हुए सम्मानित

0

Journalist Honored : महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के उपलक्ष्य में मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा विवेकानंद सभागार में आयोजित अट्ठारहवें पत्रकार प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह में कई पत्रकारों को सम्मानित किया गया. इनमें प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र तिवारी, वरिष्ठ साहित्यकार दिल्ली विश्वविद्यालय हिन्दी विभागाध्यक्ष व साहित्य अकादमी नई दिल्ली की उपाध्यक्ष प्रोफेसर कुमुद शर्मा समेत कुल सात पत्रकार शामिल रहें.

प्रोफेसर कुमुद शर्मा को साहित्य प्रतिष्ठा सम्मान और जितेन्द्र तिवारी को पत्रकार प्रतिष्ठा सम्मान से सम्मानित किया गया. दूसरी ओर पत्रकार गौरव सम्मान से अवनीश कुमार मिश्र, रश्मि ओझा, विनोद पांडेय और संजय श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया. सभी को शॉल, प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिह्न और पैसे दिए गए. पत्रकारों को पद्मश्री राम बहादुर राय, वरिष्ठ पत्रकार एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार बनवारी जी, मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया और निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने सम्मानित किया .

Also Read : RP Nainwal Passes Away : वरिष्ठ पत्रकार आरपी नैनवाल का निधन

सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के बड़े उदाहरण है मालवीय जी – राम बहादुर

इस खास मौके पर राम बहादुर राय ने कार्यक्रम सभा को सम्बोधित करते हुए महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि, ‘मालवीय जी व्यक्ति नहीं व्यक्तित्व थे. वह सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के बड़े उदाहरण हैं.’ डॉ. गदिया ने कहा कि, ”मालवीय जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी, पत्रकार, वकील, गायक, कथावाचक, देशभक्त व युगदृष्टा थे। देश में प्रोफेशनल्स तैयार हो सकें इसके लिए उन्होंने बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी बनाई.” मुख्य अतिथि बनवारी जी ने कहा कि, ”शासक आते-जाते रहते हैं. लेकिन प्रजा हमेशा रहती है,मालवीय जी ने जो काम किये, जो आदर्श स्थापित किए, उन्हें हम अपने जीवन में उतारें.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More