एक ओर जहां पूरा देश कोरोना से जंग लड़ रहा है वहीं सीमा पर जवान आतंकियों से लोहा ले रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा जिले में सोमवार को एक बार फिर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया।
आतंकियों ने हंदवाड़ा के काजियाबाद इलाके में सीआरपीएफ की एक पेट्रोलिंग टीम पर फायरिंग की है। इस हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हुए हैं।
पट्रोलिंग ड्यूटी पर जा रहे CRPF जवान-
मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकियों के एक दल ने सोमवार शाम काजियाबाद में पट्रोलिंग ड्यूटी पर जा रहे सीआरपीएफ के एक काफिले पर फायरिंग की थी। घटना शाम करीब 5 बजे हुए, जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों का पीछा किया।
इस घटना की जानकारी के तुरंत बाद इलाके में सेना की राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों को आतंकियों की तलाश के लिए भेजा गया।
इस घटना में गंभीर रूप से घायल सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हुए हैं। अब काजियाबाद और इसके आसपास के पूरे इलाके को सील कर सेना के जवानों ने यहां बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया है।
बीते दिन भी हुआ था आतंकी हमला-
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना के दो वरिष्ठ अधिकारी सहित पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। इलाके में हुई एक मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए हैं।
सेना ने रविवार को इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि दो वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों में दो जूनियर रैंक के अफसर, एक स्थानीय पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: आतंकी के अंतिम संस्कार में शामिल होने वालों पर दर्ज होगा केस
यह भी पढ़ें: कश्मीर में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]