श्रीनगर। पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री बन सकती हैं। गुरुवार शाम को हुई बैठक में उन्हें पार्टी विधायक दल का नेता और मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार चुना गया। बैठक में भाजपा के साथ सरकार बनाने पर चर्चा हुई।
बता दें कि मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद से जम्मू कश्मीर में अगले मुख्यमंत्री ने शपथ नहीं ली है। महबूबा 29 मार्च को शपथ ले सकती हैं। इससे पहले शुक्रवार को गवर्नर से मुलाकात कर सकती हैं।
पिछले दिनों मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की मौत के बाद राज्य में राज्यपाल शासन लगा दिया गया था। मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की दिल्ली के अस्पताल में सात जनवरी को मौत हो गई थी।
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात के बाद महबूबा मुफ्ती ने कहा कि, मैं संतुष्ट हूं, अब मैं श्रीनगर में अपने साथियों से इस बारे में बात करूंगी। इससे साफ हो गया था कि वह भाजपा के साथ गठबंधन जारी रखने का मन बना चुकी हैं। गुरुवार दोपहर को उनके आधिकारिक निवास पर हुई निर्णायक बैठक में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के 30 विधायकों ने महबूबा को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया।
महबूबा मुफ्ती ने खुद को नेता चुनने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को शुक्रिया कहा है। उन्होंने कहा कि मेरे नेतृत्व में आप लोगों ने जो आस्था जताई है, मैं उसे कभी भंग नहीं होने दूंगी। मैं अपने पिता के मिशन को पीडीपी के एजेंडे को आगे ले जाते हुए हमेशा अवाम के लिए काम करूंगी।
पीडीपी ने पिछले साल भाजपा के साथ गठबंधन किया था जिसे पहली बार कश्मीर के हिंदू बहुल इलाक़ों में दो दर्जन से ज्यादा सीटें मिली थीं। यदि सबकुछ ठीकठाक चला तो भाजपा के सहयोग से बन रही जम्मू-कश्मीर सरकार में 56 वर्षीय महबूबा मुफ्ती पहली महिला मुख्यमंत्री होंगी।