BJP सांसद का बयान – पार्टी चोर या डकैत को उम्मीदवार बनाए तो भी करे समर्थन
झारखंड चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद के विवादित बयान से राजनीति में गर्माहट आ गई है।
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि बीजेपी उम्मीदवार चाहे चोर, बदमाश या डकैत हो, उसका भी समर्थन करें।
चुनाव प्रचार के दौरान कही ये बात-
विधानसभा चुनाव का प्रचार करते हुए भाजपा सांसद ने जनता को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने कहा, ‘बीजेपी जिस भी उम्मीदवार को चुनें, फिर चाहे वह अपराधी हो या विकलांग, उसका समर्थन किया जाना चाहिए।’
उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के फैसलों पर भरोसा करना चाहिए। बीजेपी जिसे भी चुने, चाहे वह अपराधी ही क्यों न हो, उसको वोट दे।
वायरल हो रहा वीडियो-
निशिकांत दुबे ने यह बयान चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिया था।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है। अब उनके इस बयान पर विवाद शुरू हो गया है।
विपक्ष ने बोला हमला-
बीजेपी सांसद के इस बयान पर विपक्ष ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
झारखंड विधानसभा में नेता विपक्ष और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी डर में है।
आगे कहा कि दुबे का बयान आगामी विधानसभा को लेकर भाजपा के डर को दिखाता है।
यह भी पढ़ें: यूपी में Congress को बड़ा झटका, 3 बार सांसद रही रत्ना सिंह ने थामा BJP का हाथ
यह भी पढ़ें: रामपुर पहुंचे आजम खान, कार्यकर्ताओं में दिखा जोश