बनारसी कचौड़ी और जलेबी का स्वाद लेने पहुंचे जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी
नए वर्ष से पहले कई पर्यटकों का काशी आगमन होने का सिलसिला जारी है. इसी बीच एक खास मेहमान भी बनारस पहुंचा हुआ है. बता दें कि जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी शनिवार को अपनी पत्नी ईको सुजुकी के साथ बनारस के विश्व प्रसिद्ध सुबह का नाश्ता कचौड़ी-सब्जी और जलेबी का स्वाद लिया. एक्स पर वीडियो साझा करते हुए राजदूत ने कहा कि वह जलेबी खा रहे हैं, जो स्वादिष्ट है. इससे पहले सुजुकी ने अपनी पत्नी के साथ तस्वीर साझा की. यह तस्वीर गंगा घाट के किनारे ली गई है.
We are in Varanasi!🙏 pic.twitter.com/STV8rfcB0T
— Hiroshi Suzuki, Ambassador of Japan (@HiroSuzukiAmbJP) December 30, 2023
Also Read : सत्ता से जुड़े हैं बीएचयू गैंगरेप के आरोपितों के तार
खाने के है शौकीन
जापान के राजदूत खाने के शौकीन हैं. उन्हें अक्सर सोशल मीडिया पर खाने से जुड़े पोस्ट शेयर करते देखा गया है. एसे में बनारस में भी स्वादिष्ट व्यजंनो का स्वाद लेते दिखे.
हिरोशी सुजुकी ने इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गोलगप्पे का स्वाद लेते हुए एक वीडियो साझा किया था.
2022 में हुयी थी भारत में नियुक्ति
जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी वर्ष 2022 में भारत में नियुक्त हुए थे. तब से वह भारत में बिताये अपने अनुभवों को साझा करते हैं. उन्हें कई अवसरों पर अपनी पत्नी ईको सुजुकी के साथ भारतीय व्यंजनों का आनंद लेते हुए देखा जा चुका है.
Of course, my last meal in Varanasi is Baati Chokha! 😋 pic.twitter.com/vqA5hFmdmx
— Hiroshi Suzuki, Ambassador of Japan (@HiroSuzukiAmbJP) May 28, 2023
प्रधानमंत्री मोदी भी कर चुके हैं तारीफ
प्रधानमंत्री मोदी ने भी भारतीय व्यंजनों के प्रति जापान के राजदूत के प्रेम की सराहना की थी. इस वर्ष जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजदूत हिरोशी सुजुकी के खाने का आनंद लेते हुए एक वीडियो साझा कर लिखा था कि राजदूत महोदय यह एक ऐसी प्रतियोगिता है, जिसे हारने पर आपको कोई आपत्ति नहीं होगी. आपको भारत की पाक विविधता का आनंद लेते हुए अच्छा लगा.