जम्मू कश्मीर: अखनूर मुठभेड़ में सेना ने एक और आतंकवादी किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

0

बीते सोमवार से जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर के कैरी बटल इलाके में सुरक्षाकर्मियों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में आज सेना को बड़ी सफलता हासिल हुई है, जिसमें एक आतंकी मारा गया है. वहीं ताजा जानकारी के अनुसार, लगातार दो दिन से जारी मुठभेड़ में अब तक तीन आतंकियों के मारे जाने की जानकारी मिली है, जिनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आतंकवादियों द्वारा लगाए गए विस्फोटक जाल से बचते हुए सेना के जवान सावधानीपूर्वक आगे बढ़ रहे हैं.

दूसरी तरह सुरक्षाबल द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है. इससे पहले 28 अक्टूबर को अखनूर में सेना की एक एंबुलेंस पर आतंकियों की तरफ से जोगवान एरिया में हमला किया गया था. हमले के बाद गाड़ी पर गोलियों के कई सारे निशान देखे गए थे, जिसके बाद से इलाके में बड़े स्तर पर सेना द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

अधिकारियों ने दी ये जानकारी

सर्च ऑपरेशन में लगे अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि सेना की एंबुलेंस जब एक गांव से होकर गुजर रही थी उसी दौरान गांव में गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी, जो कि सेना वाहन पर चलाई गई थी. इसके बाद सेना के जवानों ने पुलिस की मदद से गांव और आसपास के इलाकों में घेराबंदी शुरू कर दी. साथ ही सीमापार से घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को खोज करने और उनके मंसूबों को नाकामयाब करने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया.

Also Read: धनतेरस के दिन ही क्यों मनाया जाता है आयुर्वेदिक दिवस ?

नई सरकार बनने के बाद लगातार हो रही वारदात

जम्मू-कश्मीर में नई सरकार के शपथ लेने के बाद आतंकवादी गतिविधियों में अचानक तेजी आई है. उमर अब्दुल्ला के शपथ लेने के बाद पिछले 12 दिनों में चार बड़े आतंकवादी हमले हुए हैं, जिसमें 12 जवानों की जान गई है. हाल ही में 24 अक्टूबर, गुरुवार को आतंकियों ने बारामूला जिले के बोटापत्थर गुलमर्ग इलाके में सेना के एक वाहन पर हमला किया था. वहीं गुरुवार शाम हुए आतंकी हमले में दो जवान मारे गए थे. इसके अलावा सेना में सेवारत दो पोर्टर की भी मौत हुई थी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More