जम्मू बस हादसा : वैष्णो देवी जा रही बस रेलिंग से टकराई, 10 तीर्थयात्रियों की मौत व 57 लोग घायल

0

जम्मू-कश्मीर राज्य के जम्मू में स्थित मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए हर साल लाखों लोग कटरा की यात्रा करते हैं। मंगलवार को वैष्णो देवी जा रही तीर्थकारियों की बस पुल की रेलिंग से टकरा गई। हादसा इतना बड़ा था कि 10 तीर्थयात्रियों की मौत मौके पर ही हो गई। इस हादसे में 57 तीर्थयात्री घायल हुए हैं।

यह बस अमृतसर से वैष्णो देवी जा रही थी। इस बस में अधिकतर बिहार के लोग सवार थे। अभी तक इस हादसे में बिहार के एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हुुई है। ये परिवार बच्चे का मुंडन कराने वैष्णों जा रहा था।  अधिकारियों द्वारा बताया जा रहा है कि घायल तीर्थयात्रियों में कुछ की हालत गंभीर है। जिससे हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

बस फिसलकर पुल से नीचे गिरी

बता दें, देवी के गुफा मंदिर की तीर्थ यात्रा के लिए तीर्थयात्री बस में सवार थे। बस तड़के सवेरे ही यात्रा के लिए रवाना हो गई। बस सुबह 6.30 बजे से 7.00 बजे के बीच जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फिसल गई। जिससे बस झज्जर कोटली में एक नाले पर बने पुल से नीचे गिर गई। उन्होंने बताया कि अधिकतर यात्री बिहार के लखीसराय से थे। बच्चे के धार्मिक अनुष्ठान के लिए माता वैष्णो देवी मंदिर जा रहे थे। ये सभी लोग आपस में रिश्तेदार हैं।

 

क्षतिग्रस्त बस में फंसे हुए थे लोगों के शव

यात्रियों में से एक रविंदर पांडे ने बताया कि उन्हें लगा कि बस से कुछ टकराया है। इसके बाद जैसे आंखों में अंधेरा छा गया। वहीं, बस हादसे के बाद घटना स्थल पर भयावह दृश्य था। जहां बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। क्षतिग्रस्त बस में लोगों के शव फंसे हुए थे।हादसे में बचे रमेश कुमार ने बताया कि हम माता वैष्णो देवी मंदिर जा रहे थे क्योंकि बच्चे का मुंडन कराना था। बस में हमारे रिश्तेदार साथ थे।

घायलों में दो की हालत गंभीर

सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रधानाचार्य शशि सूदन ने बताया कि घायलों में से दो की हालत गंभीर है।अधिकारियों ने बताया कि बस अमृतसर से कटरा जा रही थी, तभी जम्मू- श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर झज्जर कोटली इलाके में यह हादसा हो गया।कटरा त्रिकुटा पहाड़ियों के ऊपर स्थित प्रसिद्ध वैष्णो देवी तीर्थस्थल के लिए आधार शिविर है।

हादसे की वजह का पता लगा रही पुलिस

जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कोहली ने जानकारी दी, ‘हादसा झज्जर कोटली इलाके में हुआ जहां पुल से बस खाई में जा गिरी। 10 लोगों की मौत हो गई है। बचाव अभियान करीब करीब पूरा हो गया है।’ उन्होंने कहा, ‘हम हादसे के कारणों का पता लगा रहे हैं। स्थानीय निवासी, केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान और पुलिस कर्मी के पहुंचने पर बचाव अभियान शुरू किया गया।’

आधिकारिक ट्वीट ने की मृतकों की पुष्टि

बल के आधिकारिक ट्वीट से मिली जानकारी के मुताबिक, राजमार्ग पर झज्जर कोटली पुल से नीचे गिर गई बस से घायलों को निकालने के लिए 137 सीआरपीएफ बटालियन के जवानों ने बचाव अभियान चलाया। वहीं, सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रधानाचार्य शशि सूदन ने बताया कि जम्मू के जीएमसी अस्पताल में 57 घायलों को भर्ती कराया गया है। जिनमें से दो की हालत नाजुक है। उन्होंने कहा कि अस्पताल लाने तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी और अन्य ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।’’सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि 10 शव बरामद किए गए हैं।

9 दिन पहले भी हुआ था वैष्णो देवी जा रही बस का हादसा

इससे पहले 21 मई को भी वैष्णो माता जा रही बस के साथ हादसा हुआ था। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में 21 मई को माता वैष्णो देवी के लिए तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पलट गई थी। हादसे में 27 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी और 24 लोग घायल हुए थे।

Also Read : क्या है राष्ट्रीय प्रेमिका दिवस, जिसे पुरुष नही महिला मित्र करती हैं सेलिब्रेट, जाने 1 अगस्त का इतिहास…

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More