काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) स्थित मधुवन के सामने शनिवार उस समय पुलिस के लिए असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई जब एक ही कर के दो मालिक सामने आ गये. कार एक और दावेदार दो. चाभी भी दोनों के पास भी और दोनों की चाभी से कार खुल भी जा रही थी. दोनों लगातार अपनी कार होने का दावा कर रहे थे. इस विवाद को देखने के लिए मौके पर भीड़ भी जुट गई. लम्बी पंचायत के बाद पुलिस दोनों को लंका थाने लेती गई.
Also Read : UP पुलिस भर्ती के बाद अब RO-ARO परीक्षा निरस्त
जानकारी के अनुसार मधुवन के सामने पहले से ही एक व्यक्ति अपनी कार खड़ी कर कुछ दूरी पर मौजूद था. इसी दौरान बिहार का रहने वाला एक व्यक्ति पहुंचा और उस कर में चाबी लगाकर खोलने लगा. यह देख कार लेकर आया व्यक्ति दौड़कर पहुंचा और उसे पकड़ लिया. इसके बाद शोर मचाने लगा. कार चोरी का शोर सुनकर छात्र और राहगीर जुट गये. छात्रों ने तत्काल इसकी सूचना काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों को दी. सूचना पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने पूछताछ शुरू की. दोनों ने कार मालिक होने का दावा किया तो सुरक्षाकर्मी असमंजस की स्थिति में आ गये.
दोनों के पास थी कार की चाभी, कागजात दे सका एक
उलझन यह कि आखिर कार किसकी है. क्योंकि दोनों के पास कार की चाभी थी. दोनों की चाभी कार में लग जा रही थी. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने लंका पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो वह भी असमंजस में पड़ गई. पुलिस ने दोनों से कार के कागजात मांगे. इस दौरान एक व्यक्ति ने कार के कागजात पुलिस को दे दिये लेकिन बिहार का रहनेवाला दूसरा व्यक्ति कागजात नही दिखा सका.इसके बाद पुलिस ने दोनों को थाने ले गई. वह मामले की जांच कर रही है.