कनाडा के सवाल पर बिगड़े जयशंकर के तेवर, कहा – न तो मैं फाइव आइज अलायंस में हूं और न ही एफबीआई में….

0

भारत और कनाडा के बीच जारी तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में यूएन की बैठक में शामिल हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पत्रकारों के साथ मुलाकात की थी, इस दौरान सवालों का जवाब देते हुए उन्होने कहा कि,अगर कनाडा ने आरोप लगाने से पहले या बाद में भी निज्जर की हत्या को लेकर कोई सबूत या संबंधित जानकारी दी होती तो हम इसपर जरूर विचार करते।

जयशंकर ने कहा, हमने कनाडा के आरोपों पर स्पष्ट बता दिया है कि यह भारत सरकार की नीति नहीं है। वहीं पत्रकारों ने जब उनसे फाइव आइज अलायंस की खुफिया रिपोर्ट के बारे में पूछा तो विदेश मंत्री ने कहा, आप गलत आदमी से सवाल कर रहे हैं। ना तो मैं फाइव आइज अलायंस में हूं और ना ही एफबीआई का सदस्य हूं।

कनाडा को कही खरी-खरी

विदेश मंत्री एस जयशंकर यही नहीं रूके इसके आगे बोलते हुए कहा कि, ‘कनाडा में गैंगस्टरों, चरमपंथियों का आतंक बढ़ गया है। ऐसे में भारतीय राजनयिकों को भी चुनौती मिल रही है। वहीं आए दिन राजनयिक परिसरों में हिंसा होती है। भारत बार-बार कनाडा को इसकी जानकारी देता रहा है। भारत ने आतंकियों की लिस्ट भी कनाडा को सौंपी थी। जयशंकर ने कहा, मैंने कनाडा से कह दिया है कि भारत सरकार की नीति इस तरह की नहीं है। अगर आपके पास कोई पुख्ता सबूत है तो दें। हम इस मामले को देखने के लिए तैयार हैं।’

जयशंकर ने कहा, इस मामले को समझने के लिए पूरी तस्वीर साफ होनी जरूरी है। हाल के सालों में कनाडा में हिंसा और हत्याएं बढ़ी हैं। आतंकियों को वहां पनाह मिल रही है। हमने उन्हें यह भी बताया कि उनके यहां बैठकर आतंकवादी बाहर हत्याएं करवा रहे हैं। उनकी पहचान आतंकियों के रूप में की गई है। अब जो भी माहौल है आप समझ सकते हैं कि कनाडा में क्या चल रहा है। उन्होंने कहा, जो माहौल बनाया जा रहा है भारत उससे चिंतित है। हमारे राजनयिकों को धमकाया जा रहा है, दूतावास पर अटैक होता है और हमारी अपने मामलों मे दखल देने की कोशिश की जाती है।

ALSO READ : यूपी : मथुरा जंक्शन पर बड़ा हादसा, ट्रैक छोड़कर प्लेटफॉर्म पर चढ़ी EMU ट्रेन… 

मैं एफबीआई में नहीं हूं, गलत व्यक्ति से सवाल- जयशंकर

वही एक मीडियाकर्मी ने जब विदेश मंत्री से सवाल किया कि,अगर कनाडा सबूत देता है तो क्या भारत सहयोग करेगा। इसपर उन्होंने कहा, अगर कोई पुख्ता सबूत देता है तो कनाडा ही क्यों एक सरकार के तौर पर कोई भी इस तरह की बात कहता है तो मामले को देखा जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कनाडा ने ऐसा कोई भी एविडेंस दिया होता तो ऐसा नहीं हो सकता था कि भारत उसपर कार्यवाही ना करे। वहीं रिपोर्टर ने जब उनसे फाइव आइज अलायंस की रिपोर्ट के बारे में सवाल पूछा तो जयशंकर ने सीधा कह दिया, मैं ना तो फाइव आइज का हिस्सा हूं और ना ही एफबीआई का। यह सवाल आप गलत व्यक्ति से पूछ रहे हैं।

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More