दिल्ली में घुसे जैश के चार आत्मघाती आतंकवादी! कई जगहों पर छापेमारी जारी
देश की राजधानी नयी दिल्ली में 3 से 4 आत्मघाती आतंकवादियों की घुसपैठ संबंधी पुख्ता खुफिया सूचनाओं के बाद बुधवार रात से ही दिल्ली में रेड अलर्ट जारी है। कैटिगरी-A के इंटेलिजेंस इनपुट के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल शहर में तमाम संदिग्ध जगहों पर छापेमारी कर रही है। दा संदिग्धों को हिरासत में भी लिये जाने की खबर है।
खुफिया सूचना के बाद रेड अलर्ट जारी
राजधानी दिल्ली में बुधवार रात से ही रेड अलर्ट है। कैटिगरी-A के इंटेलिजेंस इनपुट के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल शहर में तमाम जगहों पर छापेमारी कर रही है। इस श्रेणी के इनपुट को काफी विश्वसनीय माना जाता है। रेड अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस पूरी तरह चौकन्नी है।
आत्मघाती आतंकी संभवत जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े
सूत्रों ने बताया कि आत्मघाती आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से संभवत: जुड़े हुए हैं जो शायद पिछले हफ्ते ही शहर में घुसे हैं। अमेरिका की ओर से भी कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने से बौखलाए आतंकी दिल्ली में बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूत्रों के मुताबिक, राजधानी में जो 3 से 4 आतंकी घुसे हुए हैं, उनमें से कम से कम 2 विदेशी (पाकिस्तानी) हैं।
सीलमपुर समेत 9 स्थानों पर छापेमारी
खुफिया सूचना के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बुधवार रात को शहर के 9 ठिकानों पर छापा मारा। 2 संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। सीलमपुर और नॉर्थ-इस्ट दिल्ली के 2 अन्य जगहों, जामिया नगर और पहाड़गंज के नजदीक सेन्ट्रल दिल्ली की 2 जगहों पर पुलिस ने छापे मारे।
यह भी पढ़ें: अब प्लास्टिक के कचरे से बनेंगी सड़कें
यह भी पढ़ें: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देश खुले में शौच मुक्त घोषित