जेलों में शुरू हुआ कैदियों का रैंडम कोरोना टेस्ट
लिये जा रहे राज्य की सभी 71 जेलों में बंद कैदियों के रैंडम नमूने
आगरा जेल Jail के 12 कैदियों का कोरोना वायरस परीक्षण पॉजिटिव आने के बाद, योगी आदित्यनाथ सरकार ने परीक्षण के लिए राज्य की सभी 71 जेलों Jail में बंद कैदियों के रैंडम नमूने लेने शुरू कर दिए हैं।
रिपोर्ट संकलित होगा
Jail के महानिदेशक, आनंद कुमार ने कहा है कि सभी 71 जेलों में ऐच्छिक नमूने लिए जाएंगे और डीआईजी Jail, लखनऊ उन रिपोर्ट को संकलित करेंगे और उनका रिकॉर्ड भी बनाकर रखेंगे।
अकेले गुरुवार को ही 524 कैदियों और 29 Jail कर्मचारियों के नमूने उनके संबंधित जिलों में स्वास्थ्य टीमों द्वारा एकत्र किए गए थे। इनमें अस्थायी जेलें भी शामिल हैं।
स्वास्थ्य टीमों की नियुक्ति
आनंद कुमार ने कहा कि परीक्षण के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा अधिकारियों ने अपने-अपने जिलों में स्वास्थ्य टीमों की प्रतिनियुक्ति की है। उन्होंने कहा, “राज्य में अस्थायी Jail के लिए भी यही व्यवस्था की गई है।”
रामपुर, बदायूं, मुजफ्फरनगर, बहराइच, बाराबंकी और बलरामपुर में सुल्तानपुर और मेरठ में अस्थायी Jail के साथ रैंडम सैंपलिंग की गई है।
यूपी में कोराना के 147 नए मरीज
उत्तर प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। चीन से आया यह जानलेवा वायरस अब प्रदेश के हर जिले में पहुंच गया है। गुरुवार को 147 नए मरीज संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही प्रदेश में कोराना मरीजों की संख्या 3,902 तक पहुंच गई है। वायरस अब तक 88 लोगों की जान ले चुका है।
संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में अब तक 785, लखनऊ में 271, गाजियाबाद में 169, नोएडा में 249, लखीमपुर खीरी में 14, कानपुर में 312, पीलीभीत में 6, मुरादाबाद में 151, वाराणसी में 92, शामली में 33, जौनपुर में 13, बागपत में 25, मेरठ में 286, बरेली में 11, बुलंदशहर में 77, बस्ती में 46, हापुड़ में 61, गाजीपुर में 14, आजमगढ़ में 10, फिरोजाबाद में 194, हरदोई में 4, प्रतापगढ़ में 16, सहारनपुर में 208, शाहजहांपुर में 2, बांदा में 21, महाराजगंज में 11, हाथरस में 19, मिर्जापुर में 7, रायबरेली में 50, औरैया में 18, बाराबंकी में 10, कौशांबी में 6, बिजनौर में 46, सीतापुर में 26, प्रयागराज में 26 और श्रीकृष्ण धाम मथुरा में 56 लोगों की पहचान कोरोना पॉजिटिव मरीज की बन चुकी है।
यह भी पढ़ें: प्रवासी मजदूरों-छात्रों-पर्यटकों को मिली घर जाने की छूट
यह भी पढ़ें: राज्य सरकारें प्रवासी मजदूरों की चिरौरी में जुटीं?
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)