रायसेन में कैदियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उपजेल बना कोविड सेंटर
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की एक उपजेल में 64 कैदियों और तीन प्रहरियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उपजेल को ही कोविड सेंटर में बदला जा रहा है। गंभीर मरीजों को दूसरे स्थान पर उपचार के लिए ले जाया जाएगा। रायसेन जिले के बरेली उपजेल में 64 कैदियों और तीन प्रहरियों यानी कुल 67 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया है।
उपजेल में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज
गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने राजधानी भोपाल में संवाददाताओं से चर्चा के दौरान मंगलवार को माना कि उपजेल में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। उन्होंने कहा कि यह छोटी जेल है, जिसे कोविड सेंटर में बदला जा रहा है। जो मरीज गंभीर होगा उसे विदिशा या भोपाल लाया जाएगा।
कोरोना संक्रमित मरीज के घर को इपीसेंटर घोषित
जिलाधिकारी उमाशंकर भार्गव ने कोरोना संक्रमित मरीज के घर को इपीसेंटर घोषित करते हुए मरीज के घर से व्यवहारिक दूरी 100 मीटर की परिधि क्षेत्र (बेरिकेटिंग एरिया) को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है।
मेडिकल मोबाईल यूनिट का गठन करने के आदेश
प्रशासन के निर्देशों के अनुसार, कंटेनमेंट एरिया के अंतर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा, तथा कंटेनमेंट एरिया के सभी निवासी होम क्वोरंटीन रहेंगे। कंटेनमेंट एरिया के लिए सीएमएचओ को विशेष रैपिड रेस्पांस टीम तथा मेडिकल मोबाईल यूनिट का गठन करने के आदेश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: छात्रों को भय व तनाव से मुक्त रखने के लिए MHRD ने बढ़ाया हाथ
यह भी पढ़ें: Video : कोरोना से परिवार को है बचाना तो ये तरीके जरूर अपनाना !
यह भी पढ़ें: नहीं रहे लालजी टंडन, सीएम योगी ने जताई संवेदना, यूपी में 3 दिन का राजकीय शोक