श्रीदेवी की मौत के 12 दिन बाद जाह्नवी ने शुरू की शूटिंग
जाह्नवी कपूर की मां श्रीदेवी का निधन हुए 12 दिन बीत चुके हैं। कपूर फैमिली का हर सदस्य इस गम से उभरने की कोशिश कर रहा है। कुछ दिन पहले ही जाह्नवी कपूर का 21वां बर्थडे (birthday) था। पूरे परिवार ने साथ मिलकर जाह्नवी के लिए इस दिन को खास बनाया।
धड़क के सेट पर लौटी वापस
अब जाह्नवी भी इस सच्चाई को कबूल कर चुकी हैं कि उनकी मां इस दुनिया में नहीं रहीं। इसी के चलते वो अपनी डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ के सेट पर वापस लौटीं। फिल्म इसी साल रिलीज होनी है। इसलिए शूटिंग जल्दी खत्म करनी होगी।
Also Read : प्रधानमंत्री के आने की खबर पर BHU में फिर बवाल
जाह्नवी बांद्रा में लगे सेट में नजर आईं। सेट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसमें जाह्नवी साड़ी पहने हुए हैं। जाह्नवी अपनी मां श्रीदेवी की हू-ब-हू कॉपी लग रही हैं। सेट पर जाह्नवी कपूर काफी मायूस नजर आईं।
मराठी फिल्म के रीमेक में कर रही हैं काम
जाह्नवी के लिए करण जौहर ने पूरे टीम से कहा है कि उन पर किसी भी तरह का दबाव ना बनाया जाए। जाह्नवी के साथ कोस्टार ईशान खट्टर और डायरेक्टर शशांक खैतान भी थे। ईशान और जाह्नवी अगले दो दिन तक बांद्रा में शूटिंग करेंगे।
यहां फिल्म के कई रोमांटिक सीन शूट होंगे। इसके बाद फिल्म की पूरी टीम कोलकाता जाएगी। वहां इंटरवल के बाद की कहानी शूट की जाएगी। फिल्म की आधी शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म की कुछ शूटिंग राजस्थान और मुंबई में हुई है। बता दें कि यह मराठी फिल्म ‘सैराट’ की रीमेक है।
Amar Ujala
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)