कुशीनगर में लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, प्रशिक्षण पर था विमान

0

कुशीनगर में भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश, पायलट ने कूदकर बचाई जान
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला में में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान जैगुआर क्रैश हो गया। विमान इंजन में खराबी के चलते हेतिमपुर गांव के खेत में क्रैश हो गया। विमान ने सोमवार सुबह गोरखपुर के हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और इसमें दो पुरुष पायलट सवार थे।

विमान में खराबी आते ही पायलट ने विमान का पैराशूट खोल दिया। पैराशूट के जरिए पायलटों ने अपनी जान बचा ली। हादसे के कारण विमान जमीन में धंस गया और आग लग गई। विमान से काले धुएं का गुबार आसमान में छा गया। मौके पर सैंकड़ों किसान जमा हो गए। पायलट ने पुलिस को सूचना दी।

kushinagar plan

इसके बाद सेना का एक हेलीकॉप्टर और अधिकारी राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए थे। घंटो की मशक्कत के बाद अधिकारियों ने आग पर काबू पा लिया। हालांकि हादसे की वजह अधिकारी तलाशने में जुटे हुए हैं। भारतीय वायुसेना ने बयान के माध्यम से बताया कि आज सुबह, गोरखपुर से एक नियमित मिशन पर एक जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। दुर्घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।

kushinagar plan

कुशीनगर जिले के कसया थानाक्षेत्र के गांव हेतिमपुर में सोमवार को दोपहर भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू विमान मिग-21 नियमित परीक्षण उड़ान के वक्त क्रैश हो गया। घटना में विमान में सवार पायलट की जान बच गई। उड़ान भरने के 10 मिनट बाद ही विमान का संपर्क एयरबेस से संपर्क टूट गया था। सुपर सोनिक विमान जगुआर उड़ान भरने के तुरंत बाद क्रैश हो गया।

जगुआर ने गोरखपुर एयरबेस से उड़ान भरी थी, प्लेन क्रैश होने से पहले ही पायलट ने सूझ-बूझ से अपनी जान बचा ली। क्रैश होने से ठीक पहले पायलट विमान से बाहर निकलने में कामयाब रहा। पायलट ने समझदारी का परिचय दिया और विमान आबादी वाले इलाके में क्रैश ना होकर खेतों में जा गिरा, जिससे आमजन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। पायलट विंग कमांडर कटोच विमान के जमीन पर गिरने के पूर्व ही पैराशूट के सहारे कूद गए। मौके पर वायु सेना व प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गए। घायल पायलट को इलाज के लिये ले जाया गया है।

kushinagar plan

वायुसेना की ओर से इस मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश जारी किया गया है। हादसे के बाद वायुसेना की ओर से सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है, इस ऑपरेशन में दो हेलिकॉप्टरों को लगाया गया है।

विमान क्रैश होने की घटना कुशीनगर जिले के हेतिमपुर भैसहा सदर टोला में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जमीन पर गिरने के पूर्व ही विमान में विस्फोट के साथ आग लग गई। वायुसेना के गोरखपुर स्टेशन से एक साथ तीन विमान परीक्षण उड़ान पर निकले थे। साथ के दोनों विमान के पायलट आसमान से ही घटना की निगरानी किये। मौके पर वायुसेना के एक हेलीकाप्टर(एयर एम्बुलेंस) से सहायता दल मौके पर पहुंच गया। तेज हवाओं के साथ आग ने चंद मिनट में ही विमान को खाक में बदल दिया। सिंगल सीटर विमान का पायलट पैराशूट की मदद से कूदने में सफल रहा है।

kushinagar plan

इस हादसे में पायलट पैराशूट की मदद से सुरक्षित नीचे उतर गया। घायल पायलट को हेलीकाप्टर से इलाज के लिए वायु सेना स्टेशन गोरखपुर ले जाया गया है। घटना की जानकारी होते ही डीएम अनिल कुमार सिंह और एसपी राजीव मिश्र, फायर ब्रिगेड और चिकित्सा दल लेकर मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य में सेना की सहायता में जुटे।

डीएम अनिल कुमार सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पायलट ने साहस का परिचय देते हुए आबादी से बाहर लाकर विमान को नदी किनारे खेत में गिराया और विमान गिरने के स्थान से 150 मीटर दूर पैराशूट से उतर गया। पायलट सुरक्षित है। उसका इलाज वायुसेना गोरखपुर में चल रहा है। यह विमान भारतीय वायुसेना में काफी समय से शामिल रहा है। विमान नीचे उड़ते हुए दुश्मनों पर हमला करने में सक्षम है। वायुसेना ने हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दे दिया है।

इससे पहले पिछले साल 20 मार्च 2018 को भी एक वायुसेना का एक लड़ाकू विमान हादसे का शिकार हो गया था। इस हादसे में पायलट अरविंद कुमार ने विमान में आई गड़बड़ी को देख पहले उसका रुख नदी की तरफ कर दिया था और पैराशूट लेकर छलांग लगा दी। इसके बाद पायलट स्वर्णरेखा नदी के बालू में गिर गए थे, जिससे उन्हें चोट लगी।

Also Read :  हिमाचल में ‘शाह’ की दहाड़, कांग्रेस पर जमकर बोला हमला

जिसने गोरखपुर एयरबेस से आज सवा 12 बजे उड़ान भरी थी। विमान करीब 15 मिनट बाद कुशीनगर के हेतिमपुर के पास एक खेत में गिर गया, जिसके कारण उसमें आग लग गयी। पॉयलट सुरक्षित है, वहीं दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए गये हैं।

लड़ाकू विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था

विमान के दुर्घटनागस्त होने के बाद प्रयागराज एयरबेस के विंग कमांडर अरविन्द कुमार ने मामले में जानकारी दी कि दुर्घटनाग्रस्‍त लड़ाकू विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था। गोरखपुर एअरबेस से सोमवार सवा 12 बजे जगुआर ने भरी थी। करीब 15 मिनट बाद कुशीनगर के हेतिमपुर के पास एक खेत में गिर गया। विमान में आग लग गई। पॉयलट सुरक्षित है। दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More