पति ने ही की थी पत्नी की हत्या, शव कुएं में फेंका था
प्रेम प्रसंग बना घटना का कारण, पुलिस ने किया पति पवन सिन्हा को गिरफ्तार
भदोही जिले के गोपीगंज कोतवाली के पूरे रजई गांव की निवासिनी वंदना देवी (30) की उसके पति ने ही गला दबाकर हत्या की और उसका शव कुएं में फेंक दिया था. इसके बाद उसी ने थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. गोपीगंज पुलिस ने आरोपित पति पवन सिन्हा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके साथ ही पुलिस ने खुलासा किया कि वंदना की हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर हुई थी.
Also Read: गाजीपुर के अंतरराज्यीय हेरोइन तस्कर दो करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार
गौरतलब है कि चार अप्रैल को पवन के पूरे रजई गांव स्थित घर के सामने कुएं में महिला का शव बरामद हुआ था. पवन की पत्नी वंदना सिन्हा (29) 28 मार्च को घर से रहस्यम ढंग गायब हो गई थी. परिवार वाले खोजबीन के बाद शांत हो गए.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत की हुई थी पुष्टि
पति ने थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी. चार अप्रैल को सुबह कुएं से दुर्गंध आने पर आसपास के लोगों ने देखा तो शव उतराया मिला. बाद में उसकी शिनाख्त वंदना के रूप में हुई. पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. पोस्टमार्टम में रिपोर्ट में उसकी मौत का कारण गला दबाने से बताई गई थी. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की. इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के आधार पर पुलिस को महिला के पति पवन श्रीवास्तव पर संदेह हो गया. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू हुई तो पहले आनाकानी करता रहा. सख्ती बरतने पर उसने सारे राज उगल दिए.
घर से बिना बताए गायब हो जाती थी वंदना
पवन ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही उसकी पत्नी से नहीं बनती थी. वह कभी दो तो कभी एक-एक सप्ताह तक घर से बिना बताए गायब हो जाती थी. मना करने पर झगड़ा करती थी. कहा कि वंदना की चचेरी बहन का लड़का दिल्ली में रहता है. मेरी पत्नी कई बार भागकर उसे यहां गई थी. उससे उसका चक्कर था. 28 मार्च की सुबह वह काफी देर तक उसके मोबाइल पर बात कर रही थी. गुस्साकर उसने पत्नी का मोबाइल देखा तो उसी लड़के का नम्बर था. इस पर उसने मोबाइल तोड़ दिया. इसके बाद पत्नी ने उससे झगड़ा किया तो खुद को कमरे में बंद कर लिया. दोपहर में जब वह सो रही थी तो उसने उसका गला दबा दिया. उसकी मौत के बाद उसने दोपहर में ही कुएं में शव फेंक दिया और दूसरे दिन 29 मार्च को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.