बनारस में 10 मिनट तक हुई बारिश, कड़ी धूप से लोगों को मिली राहत
काशी में मंगलवार की रात हुई हल्की बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं बुधवार को लोगों को चिलचिलाती धूप से भी छुटकारा मिला है. आज यानि बुधवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. हालांकि उमस से लोगों को राहत नहीं मिली है. करीब 10 मिनट हुई बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है.
Also Read : काशी की स्वास्थ्य सेवाएं वेन्टिलेटर पर-अजय राय
रात में कुछ इलाकों में हुई बारिश
काशी के दुर्गाकुंड, अस्सी, भेलुपुर, सिगरा, कैंट आदि इलाकों में बारिश हुई. वहीं बारिश के बाद कुछ देर तक ठंडी हवाएं चलीं जिससे लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी देर के लिये राहत मिला. वहीं देर रात तक हवाओं का रुकरुक कर चलने का सिलसिला जारी रहा. वहीं बारिश के बाद कुछ लोगों ने घाट की तरफ रुख किया.
जल्द ही आएगा मानसून
रात में 10 मिनट तक हुई झमाझम बारिश से लोगों के बीच मानसून को लेकर चर्चाएं शुरु हो गई. हालांकि विशेषज्ञों के अनुसार यह प्री मानसून की बारिश है. वहीं बनारस में 25 जून तक मानसून की एन्ट्री हो सकती है.
पिछले 10 दिनों से पड़ रही थी भीषण गर्मी
बता दें कि पिछले 10 दिनों से वाराणसी में भीषण गर्मी पड़ रही थी. तापमान 45 के पार पहुंच गया था. चिलचिलाती धूप और गर्मी से इंसानो के अलावा पशु-पक्षी भी बेहाल हो गए. वहीं मंगलवार का अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार लोकल हीटिंग के चलते बारिश हुई. वहीं अगले 3-4 दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने के आसार हैं.
सड़को पर टैंकरो से किया जा रहा है छिड़काव
बनारस की सड़कों पर प्रचंड गर्मी से पर्यटकों और राहगीरों को बचाने के लिए गोदौलिया चौराहे पर नगर निगम की ओर से पानी का शॉवर लगाया गया है. वहीं शहर के अन्य सड़को पर भी टैंकरो से पानी का छिड़काव किया जा रहा है. चौराहे पर लगा यह शॉवर यहां से गुजरने वाले पर्यटकों को भीषण गर्मी में पानी का फव्वारा दे रहा है, जो गर्मी में ठंडक का अहसास करा रही है. हालांकि चिलचिलाती धूप और गर्मी से छुटकारा दिलाने के लिये यह छोटा प्रयास है लेकिन लोगों को इससे कुछ देर के लिये ही सही लेकिन राहत मिल रही है.