2019 में फिर वापस आएंगा ‘इट’ का जोकर
हॉरर फिल्म ‘इट’ के निर्माताओं ने इसके सीक्वल को 6 सितम्बर 2019 को रिलीज करने की घोषणा की है। मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक वार्नर ब्र्दर्स से संबंद्ध अमेरिकन फिल्म प्रोडक्शन न्यू लाइन सिनेमा ने ‘इट’ की अगली कड़ी के लिए रिलीज की तारीख तय कर दी है।
Also read : मजदूरी करने वाले नन्हें हाथों ने ‘ब्लॉगर की दुनिया में मचायी धूम’
कमाई के सारे रिकार्ड तोड़ गई यह फिल्म
इट 1990 में आई फिल्म का ही पार्ट थी जिसे नये तरीके से दोबारा रिलीज किया गया था इस फिल्म ने रिलीज होते ही सारे रिकार्ड तोड़ दिये है साथ ही इस फिल्म के अगले भाग की रिलीज डेट भी तय हो गई है
अभी यह फिल्म सिनेमाघरो में चल रही है आप ट्रेलर भी देख सकते है
Also read : मप्र : लेखापाल ने विधवा से रिश्वत ली, 4 साल कैद
बच्चों पर आधारित थी यह फिल्म
फिल्म की कहानी स्कूली बच्चों पर आधारित थी जिसमें बच्चों को एक जोकर से डर लगता है साथ ही समाज की व अन्य समस्या का सामना करते है जिसे इस फिल्म के जरिए बखूबी दिखाया गया है
इसे ‘टीन टाइटन्स गो‘ का शीर्षक दिया गया है
वार्नर ब्र्दर्स की बिना शीर्षक वाली एक एनीमेशन फिल्म को पहले 1 जून, 2018 को रिलीज किया जाना था जिसे अब बढ़ाकर 27 जुलाई 2018 कर दिया गया है और इसे ‘टीन टाइटन्स गो’ का शीर्षक दिया गया है। माना जा रहा है कि ‘इट’ को निर्देशित कर चुके मुश्चेटी इसके सीक्वल को भी निर्देशित करेंगे।गैरी डॉबर्मन, जो पहले भाग के सहायक लेखक थे, वह ही दूसरे भाग की कहानी को लिख सकते हैं।
ज्यादा खतरनाक होकर वापस आएगा ‘जोकर’
बच्चों ने इस बार तो जोकर को हरा दिया और भाग भी गया लेकिन वह बहुत जल्द और खतरनाक होकर लोटने वाला है देखते है यह फिल्म साल भर के बाद क्या कमाल करती है
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)