इजरायल ने सीरिया के राष्ट्रपति को ठहराया हमले के लिए जिम्मेदार

0

इजरायल ने विद्रोहियों के कब्जे वाले शहर में कथित रासायनिक हमले को लेकर सीरिया की आलोचना करते हुए इसे मानवता के खिलाफ अपराध करार दिया और इसके लिए राष्ट्रपति बशर अल असद प्रशासन को जिम्मेदार ठरहराया।

हमले की इजरायल कड़े शब्दों में निंदा करता है

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, खान शेखुन में जनसंहार के एक साल बाद सात अप्रैल को सीरिया द्वारा किए गए रासायनिक हथियार हमले की इजरायल कड़े शब्दों में निंदा करता है। इसमें कहा गया, सीरिया प्रशासन इन गैरकानूनी हथियारों के जरिए लगातार मानवता के खिलाफ अपराध कर रहा है।

बयान के अनुसार यह असद के इस प्रकार के हथियारों का इस्तेमाल शुरू करने के बाद से प्रशासन ने रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल से इस प्रकार के अनेक हमले किए है। यह हमला स्पष्ट रूप से दिखाता है कि सीरिया के पास रासायनिक हथियार हैं और निर्माण की क्षमता है।

also read :  भाजपा विधायक के भाई की हुई गिरफ्तारी, साथियों समेत दर्ज होगी FIR

इन आरोपों और निंदा के बीच सीरिया और उसके सहयोगी रूस ने इजरायल पर सीरियाई हवाई अड्डे पर हवाई हमले करने का आरोप लगाया है। इस हमले में कथित रूप से 14 लोग मारे गए हैं। यह हमला ट्रंप के उस बयान के बाद हुआ है कि रासायनिक हथियार हमले की बड़ी कीमत चुकानी होगी।

हालांकि इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है

ऐसे में इस हमले की टाइमिंग ने यह प्रश्न खड़ा किया है कि क्या इजरायल अकेले यह कार्रवाई कर रहा है अथवा अमेरिका का प्रतिनिधित्व कर रहा है। इजरायल ने हालांकि इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
सीरिया के पूर्वी गोता के विद्रोहियों के कब्जे वाले अंतिम शहर डौमा में सात अप्रैल को हुए संदिग्ध रासायनिक हमले में कम से कम 80 लोग मारे गए थे। स्वयंसेवी बचाव दल व्हाइट हेलमेट्स ने इस हमले के बाद की ग्राफिक तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें हमले के बाद बेसमेंट में पड़े कई शव नजर आ रहे हैं।

ZEENEWS

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More