क्या लालू परिवार की बेनामी संपत्ति खरीद रहे खनन माफिया?

0

क्या लालू परिवार की बेनामी संपत्ति खरीद रहे अवैध रेत खनन माफिया? बिहार की राजधानी पटना में आज ऐसा ही दावा किया गया है। बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को दावा किया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद का बालू (रेत) माफिया से संबंध हैं। उन्होंने लालू प्रसाद और उनके परिवार पर बालू माफिया के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि लालू परिवार की बेनामी संपत्ति अवैध बालू खनन माफिया खरीद रहे हैं और राजद की 27 अगस्त को पटना में प्रस्तावित रैली में खर्च होने वाली राशि की उगाही भी बालू माफिया ही कर रहे हैं।

लालू प्रसाद के परिवार पर आरोप लगाने का सिलसिला जारी रखते हुए मोदी ने पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि लालू प्रसाद ने अपना काला धन बालू माफिया सुभाष प्रसाद यादव की कंपनियों के जरिए सफेद कराया।

उन्होंने कागजात दिखाते हुए कहा, “बालू माफिया सुभाष की कंपनी ब्रोडसोन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को पटना, भोजपुर और सारण जिले में बालू खनन का पट्टा मिला हुआ है, जिसकी वर्ष 2017 के लिए बंदोबस्ती राशि कुल 166 करोड़ रुपये है। इन पट्टों में भोजपुर की बंदोबस्ती राशि 102.99 करोड़, पटना की 59 करोड़ 26 लाख तथा सारण जिले का तीन करोड़ 78 लाख रुपये हैं।”

इसी तरह बालू माफिया सुभाष की दूसरी कंपनी वंशीधर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को वैशाली एवं जहानाबाद जिले का बालू खनन का पट्टा मिला हुआ है, जिसका वर्ष 2017 की बंदोबस्ती राशि 21 करोड़ 50 लाख रुपये है। इसी तरह सुभाष की एक और कंपनी मोर मुकुट प्राइवेट लिमिटेड को अरवल जिले का बालू खनन का पट्टा मिला है, जिसकी बंदोबस्ती राशि वर्ष 2017 में 12 करोड़ नौ लाख रुपये है।

उन्होंने सुभाष प्रसाद यादव को लालू प्रसाद का दाहिना हाथ बताते हुए कहा कि इन तमाम कंपनियों को लालू प्रसाद और प्रेम गुप्ता का संरक्षण हासिल है।

सुशील मोदी ने कहा, “मरछिया देवी कॉम्प्लेक्स के तीन फ्लैट बालू माफिया सुभाष यादव ने अलग-अलग बालू कंपनियों के माध्यम से एक करोड़ 72 लाख देकर खरीद लिया है। इस अपार्टमेंट के 18 फ्लैट राबड़ी देवी के नाम पर हैं।”

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर बालू माफियाओं ने ही क्यों एक ही दिन 13 जून, 2017 को एक नहीं, बल्कि तीन फ्लैट एक साथ लालू परिवार से खरीद लिया? जब लगातार बेनामी संपत्ति के खुलासे हो रहे थे, उसी दौरान 12 जून, 2017 को किसी कंपनी ने एक साथ तीन फ्लैट खरीदने की हिम्मत कैसे की? राबड़ी के फ्लैट किसी और ने नहीं, बल्कि बालू माफियाओं ने ही क्यों खरीदा?

इन आरोपों पर पलटवार करते हुए राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा, “सुशील मोदी 27 अगस्त की हमारी रैली को विफल करने के मकसद से गलत आरोप लगा रहे हैं।”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More