शारदीय नवरात्रि के दौरान यौन संबंध बनाना सही या गलत ? जानें….
शक्ति की उपासना के महापर्व नवरात्र की शुरूआत आज से हो गयी है, आश्विन माह में पड़ने वाले नवरात्र को शारदीय नवरात्र कहा जाता है. इस साल नवरात्र 3 से 11 अक्टूबर तक चलने वाला है. इसके साथ ही 12 अक्टूबर को विजयादशमी का त्यौहार मनाया जाना है, शारदीय नवरात्र के दौरान मां दु्र्गा की विधिवत पूजा अर्चना की जाती है, ऐसे में कुछ लोग 9 दिनों तक उपवास रखकर माता की पूजा करते हैं.
मान्यता है कि, शारदीय नवरात्र में नौं दिनों तक मां की पूजा करने से दैहिक, दैविक और भौतिक तीनों ही पाप दूर होते हैं. ऐसे में क्या वैवाहिक दंपती के बीच यौन संबंध रखने से शारीरिक और मानसिक शुद्धता खंडित होती है ? क्या शारदीय नवरात्र में शारीरिक संबंध बनाना अच्छा है या नहीं ? आइए जानते हैं इस सवाल का क्या है जवाब…
शारदीय नवरात्र में संबंध बनाना सही है या गलत ?
धार्मिक मान्यता है कि, शारदीय नवरात्र में माता दुर्गा की विशेष तौर पर पूजा – अर्चना की जाती है. यह नौ दिन भक्ति से भऱे होता है. यही वजह है कि, इस दिनों के दौरान दंपती को शारीरिक और मानसिक शुद्धता बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए. इसके लिए लोग शारीरिक संबंध बनाने से भी कतराते हैं. वहीं इसके अलावा किसी भी धार्मिक पर्व के दौरान शारीरिक संबंध बनाना या न बनाना व्यक्तिगत आस्था पर निर्भर करता है. ऐसे में शारीरिक संबंध बनाना आपकी श्रद्धा पर निर्भऱ करता है और आपके इसके लिए स्वतंत्र है. बाकी शास्त्रों में इसको लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है.
Also Read: जानें सेक्स लाइफ को कैसे बर्बाद कर सकती है शराब की लत ?
ब्रह्मचर्य का पालन करना शुभ
हालांकि, शारदीय नवरात्र के दौरान यदि पति पत्नी दोनो या कोई भी नौ दिनों तक व्रत कर रहा है तो, उस पर माता रानी की विशेष कृपा बरसती है और वह व्यक्ति या दंपती सभी बाधाओं को पार करके सफलता को हासिल कर पाता है. यही वजह है कि, इस दौरान शारीरिक और मानसिक शुद्धता बनाए रखने के लिए ब्रह्मचर्य का पालन करना शुभ माना जाता है, लेकिन यह आपकी श्रद्धा और सोच पर विशेष तौर पर निर्भर करता है.