बच्चन परिवार में फिर गूंजने वाली हैं किलकारियां ? एक्ट्रेस की इन नई तस्वीरों पर फैंस पूछ रहे हैं सवाल
बॉलीवुड की खुबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस बार ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर छाई हुई है। दरअसल सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई है जिन्हें देखकर फैंस ऐश्वर्या राय बच्चन के प्रेग्नेंट होने की बात कह रहे हैं।
अभिषेक व बेटी के साथ पुड्डुचेरी में है ऐश्वर्या-
दरअसल बीती रात ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषक बच्चन और आराध्या बच्चन साउथ अभिनेता और एक्टर आर सरथकुमार और उनकी बेटियों वरलक्ष्मी और पूजा सरथकुमार से पुड्डुचेरी में मिले। ऐश्वर्या और अभिषेक संग बिताए हसीन पलों को पूजा सरथकुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।
इन तस्वीरों में ऐश्वर्या राय ने ब्लैक आउटफिट पहना हुआ है। साथ ही एक्ट्रेस का वजन बढ़ा हुआ नज़र आ रहा है। तस्वीरों में आसानी से ऐश्वर्या का बेबी बंप देखा जा सकता है। जिसे एक्ट्रेस छुपाने की कोशिश करती हुई दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों को देखकर यूजर्स ऐश्वर्या के प्रेग्नेंट होने का कयास लगा रहे हैं।
क्या ऐश्वर्या राय प्रेग्नेंट हैं-
ऐश्वर्या राय बच्चन की लेटेस्ट तस्वीरें देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के मां बनने की खबरें वायरल होने लगी हैं। तस्वीरों को देख फैंस कमेंट कर ऐश के प्रेग्नेंट होने की बात कह रहे हैं। यूजर्स कमेंट कर पूछ कहा हैं कि ‘क्या ऐश्वर्या राय प्रेग्नेंट हैं?’ एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ‘ये खुशखबरी है..अमिताभ सर जल्द ही फिर से दादू बनने जा रहे हैं।’ वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ‘ये प्रेग्नेंट हैं…गुड न्यूज’।
बता दें कि ऐश्वर्या ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म ‘पोन्निईन सेलवन’ की शूटिंग शुरू की है। वह इन दिनों तमिलनाडु में हैं। फिल्म साल 2022 में रिलीज होगी। ये फिल्म मशहूर फिल्म निर्माता मणिरत्नम बनाने जा रहे हैं। ऐश्वर्या राय लंबे समय से उनके साथ काम कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी में जमकर नाचे थे बिग बी, देखें पूरा वेडिंग एल्बम
यह भी पढ़ें: B’Day Special : आर्किटेक्ट बनना चाहती थीं ऐश्वर्या
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]