इराक मे सुरक्षा बलों पर हमला ,10 सुरक्षाकर्मी मारे गये
इराक के सलाहुद्दीन प्रांत में एक सैन्य अड्डे पर इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों के तीन हमलों में बुधवार को 10 सुरक्षाकर्मी मारे गए। छह आत्मघाती हमलावरों ने तड़के बैजी कस्बे के एक सैन्य अड्डे पर हमला किया। इसमें कई घंटों तक संघर्ष जारी रहा। हमलावरों ने विस्फोटक बेल्ट पहन रखी थी। बैजी बगदाद से 200 किमी दूर है।
Also read : सुरक्षा बलों ने हिजबुल कमांडर यासीन इत्तू को मार गिराया
नौ पुलिस कर्मी मारे गये
सूत्रों ने कहा कि इस संघर्ष में नौ पुलिस कर्मी मारे गए और चार आत्मघाती हमलावरों की मौत हो गई। संघर्ष दोपहर बाद तक जारी रहा क्योंकि पुलिसकर्मी दो आत्मघाती हमलावरों से संघर्ष कर रहे थे।
2015 को सुरक्षा बलों ने मुक्त करा लिया था शहर
आईएस ने बैजी पर जून 2014 में कब्जा किया। इराकी सुरक्षा बलों ने कस्बे को 2015 के अंत में मुक्त करा लिया था।
पूरे शहर पर इराकी बलों का कब्जा
इस शहर को मुक्त कराने से इराकी बलों के पास बगदाद से बैजी के राजमार्ग पर पूरा नियंत्रण हो गया। इससे बलों को आईएस के कब्जे वाले मोसुल की तरफ बढ़ने के लिए बैजी को लांचिंग पैड के रूप में इस्तेमाल करने की सुविधा मिल सकी।
आईएस आतंकवादियों ने किया हमला
सूत्रों ने कहा कि आईएस आतंकवादियों ने अर्धसैन्य बल हशद शबी इकाइयों पर जुवियाह इलाके में हमला किया। यह बैजी से 30 किमी दूर है। बलों ने उन्हें खदेड़ दिया और अड्डे पर कब्जे से रोक दिया। इस हमले में एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई।
तीसरा हमला तुज-खुरमाटो कस्बे के पास में किया
तीसरा हमला तुज-खुरमाटो कस्बे के पास भोर में कुर्दिश बलों के सैन्य अड्डे पर किया गया। इसमें दो पेशमर्ग लड़ाके घायल हुए और एक आईएस आतंकवादी मारा गए व एक घायल हुआ
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)