बड़े पैमाने पर IPS अफसरों के तबादले से मची खलबली, देखें पूरी लिस्ट
बीते दिनों लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के बाद से सूबे में उथल-पुथल मचा हुई है। वहीं इन मामलों में पुलिस महकमे में भी खलबली मच दी है।
इसके साथ गाज गिरने, कार्रवाई होने और तबादलों का दौर भी जारी है। तबादले उत्तर प्रदेश में तेजी से हो रहे हैं। 11 और पीसीएस के ट्रांसफर के बाद रविवार शाम भी बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं।
12 आईपीएस अफसरों का तबादला-
उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार शाम सात जिलों के एसपी समेत 12 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर समेत प्रतापगढ़, बागपत, बिजनौर, मीरजापुर, आजमगढ़ और बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक को बदल कर इधर से उधर कर दिया है।
बताया गया है कि इनके साथ ही पुलिस अधीक्षक एसटीएफ लखनऊ, पुलिस अधीक्षक जीआरपी आगरा और पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्धनगर का भी ट्रांसफर कर दिया गया है। वहीं वैभव श्रीवास्तव रायबरेली के डीएम बनाए गए।
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात रहे 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी संकल्प शर्मा को जिले की कमान सौंपी गई है। एसपी मीरजापुर, एसपी बदायूं, एसपी बिजनौर व एसपी बागपत भी बदलें गए हैं। जबकि आगरा में एसपी जीआरपी के पद पर तैनात रहे जोगिन्दर कुमार को गोरखपुर का नया एसएसपी बनाया है।
वहीं एसएसपी आजमगढ़ के पद पर लंबे समय से तैनात रहे त्रिवेणी सिंह को साइबर क्राइम सेल, लखनऊ भेजा गया है। जबकि एसपी प्रतापगढ़ अभिषेक सिंह को हटाकर एसपी बागपत के पद पर तैनाती दी गई है।
यह भी पढ़ें: IPS समेत कई पुलिस अफसरों का हुआ तबादला, देखें पूरी लिस्ट…
यह भी पढ़ें: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 6 IAS और 11 PCS का तबादला; देखें पूरी लिस्ट
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]