भगोड़ा IPS अरविंद सेन ने किया सरेंडर, पशुधन घोटाले में पाए गए थे आरोपी

ips-arvind-sen

उत्तर प्रदेश में पशुपालन विभाग में टेंडर दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये के फर्ज़ीवाड़े के आरोपी आईपीएस अरविंद सेन ने न्यायालय में सरेंडर किया है।

25 जनवरी को हाईकोर्ट ने आईपीएस की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। गिरफ्तारी के डर से अरविंद सेन काफी दिनों से फरार चल रहे थे।

ये है आरोप-

पशुधन विभाग में करोड़ों रुपए के ठेके दिलाने के नाम पर ठगी के मुकदमे में आईपीएस अरविंद सेन यादव आरोपी हैं। इस मामले में उनको निलंबित किया जा चुका है।

आईपीएस अरविंद सेन पशुपालन विभाग में आपूर्ति के नाम पर इंदौर के व्यापारी से करोड़ों रुपये हड़पने के आरोपियों को बचाने के लिए 35 लाख रुपये लेने के आरोप हैं।

पुलिस ने आईपीएस अरविंद सेन के ऊपर पहले 25 हजार का इनाम घोषित किया था जिसके बाद इनाम की राशि बढाकर 50 हजार कर दी गई इसके बाद भी अरविंद सेन को पकड़ने में पुलिस नाकाम साबित हुई

यह भी पढ़ें: यूपी : फरार IPS अरविंद सेन पर 50 हजार हुआ इनाम, करोड़ों रुपये ठगी का है मामला

यह भी पढ़ें: पशुधन फर्जीवाड़े में फरार IPS अरविंद सेन की जमानत याचिका खारिज

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)