IPL2024:गूगल की भविष्यवाणी को गुजरात टाइटंस ने किया गलत साबित

0

आईपीएल का 24वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. जयपुर के सवाई मानसिंह में खेला गया यह मैच आखिरी गेंद तक खेला गया. जहां GT ने RR को 3 विकेटों से हरा दिया. इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की पहली हार है. वहीं शानदार गेंदबाजी और अंतिम के ओवरों में मैच विनिंग पारी खेलने के लिये GT के राशिद खान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Also Read : Uefa ChampionsLeague 2023-24:शानदार मुकाबले में रियल मेड्रिड और मेनचेस्टर सिटी ने खेला ड्रॉ

पराग-सैमसन की साझेदारी के बदौलत बनाए 196 रन

गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को बल्लेबाजी के लिये बुलाया. लय में दिख रहे युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को अनुभवी उमेश यादव ने पवैलियन भेजा. उन्होंने 24 रन 19 गंदो पर बनाए जिसमें 5 चौके शामिल थे. वहीं बटलर ने मात्र 8 रन की पारी खेली. इसके बाद कप्तान संजू सैमसन और इन फार्म बल्लेबाज रियान पराग ने RR की पारी को संभाला. रियान पराग ने 48 गेंदो पर 76 रन बनाए. उन्होंने 5 छक्के और 3 चौके लगाए. पराग 172 रन के स्कोर पर पवैलियन लौटे. सैमसन और पराग के बीच 130 रनों की साझेदारी मात्र 78 गेंदो पर हुई. सैमसन ने भी कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 68 रन बनाए. 38 गेंदो की इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं RR के हिटर हेटमायर ने 5 गेंद पर 13 रन बनाया. हेटमायर और सैमसन ने आखिरी ओवर में 19 रन बटोरे. वहीं GT की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उमेश यादव, मोहित शर्मा और राशिद खान ने 1-1 विकेट लिये. राशिद खान ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में सिर्फ 18 रन दिये.

गिल की शरुआत को राशिद, तेवतिया ने पहुंचाया अंजाम तक

लक्ष्य का पीछा करने उतरी GT की शुरुआत धीमी रही. पावरप्ले में टीम 50 रन भी नहीं बना सकी. हालांकि दोनों ओपनर में अपना विकेट भी नहीं गंवाया. 64 रन के स्कोर पर RR को पहली सफलता सुदर्शन के रूप में मिली. साई सुदर्शन ने 29 गेंदो पर 35 रन बनाए. 1 साल 6 महीने बाद वापसी कर रहे मैथ्यू वेड भी मात्र 4 रन बनाकर पवैलियन लौट गये. वहीं मनोहर भी 1 स्कोर पर आउट हो गये. रन रेट के बढ़ते दबाव के कारण विजय शंकर भी 10 गेंदो 16 रन बनाकर आउट हो गये. GT के कप्तान गिल ने टीम को एक छोर से संभाले रखा. हालांकि रन रेट के दबाव के कारण चहल की दो गेंदो पर चौका लगाकर वह चहल के शिकार हो गये. गिल ने 44 गेंद में 72 रन की पारी खेली. इसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे. आखिरी के ओवरों में बैटिंग करने आये तेवतिया, शाहरुख और राशिद खान ने GT को जीत दिलाई. आखिरी ओवर की पांचवी गेंद पर तेवतिया 11 गेंदो पर 22 रन बनाकर आउट हो गये. आखिरी गेंद पर जीत के लिये 2 रन चाहिए थे, जिसपर राशिद खान ने चौका लगाकर जीत दिलाई. RR की ओर से सेन ने 3, चहल ने 2 और आवेश ने 1 विकेट लिये.

इस जीत के साथ GT के 6 मैचों में 6 अंक हो गये हैं वहीं RR के 5 मैचों में 8 अंक हैं. अंकतालिका पर वह अभी भी शीर्ष पर बनी हुई है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More