IPL 2025: मास्टरस्ट्रोक साबित हुए वाशिंगटन सुंदर…

IPL 2025: IPL में कल गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया. जहां SRH ने GT को जीतने के लिए 153 रनों का लक्ष्य दिया. वहीं इस लक्ष्य को चेज करने उतरी GT की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पारी के तीसरे ओवर में साईं सुदर्शन जबकि अगले ओवर में जोस बटलर पैवेलियन लौट गए. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए भेजे गए वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के इस फैसले ने सबको चौंका दिया.

सुंदर ने 4 पायदान में की बल्लेबाजी ….

बता दें कि, यह पहला मौका है जब सुंदर को टीम मैनेजमेंट ने 4 पायदान पर बल्लेबाजी के लिए भेजा. टीम के इस फैसले को देखकर सभी हैरान रह गए. इतना ही नहीं क्रीज पर आते ही सुंदर ने बड़े शार्ट लगाए और आक्रामक रुख अपनाया. साथ ही सुंदर ने पॉवरप्ले के आखिरी ओवर में सिमरजीत सिंह के खिलाफ 20 रन जड़ दिए और कप्तान के साथ 90 रनों के पार्टनरशिप की.

4 नंबर पर बल्लेबाजी का फैसला किसका…

अब सवाल यह उठ रहा है कि सुंदर को चार नंबर पर बल्लेबाजी के लिए किसने भेजा. मैच ख़त्म होने के बाद चर्चा हो रही थी कि यह फैसला किसका था. कोई कह रहा था कप्तान का तो कोई कह रहा था कोच का, लेकिन वॉशिंगटन सुंदर ने खुद इस बात का खुलासा किया कि उन्हें नंबर-4 पर भेजने का फैसला किसका था.

ALSO READ: Tariffs से शेयर बाजार में तबाही, Sensex और Nifty में भारी गिरावट…

अर्धशतक से चूके वाशिंगटन सुंदर

अपने डेब्यू मैच में शानदार फॉर्म में नजर आए वाशिंगटन सुंदर सिर्फ एक रन से अर्धशतक जड़ने से चूक गए. उन्हें मोहम्मद शमी ने अनिकेत वर्मा के हाथों कैच कराया. तीसरे विकेट के लिए सुंदर ने गिल के साथ 90 रनों की साझेदारी की.

ALSO READ: Weather: दिल्ली में गर्मी के तेवर, IMD का येलो अलर्ट जारी…

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान…

सुंदर ने बताया कि हैदराबाद में पिछले कुछ सालों में यह ट्रेंड रहा है कि दूसरी पारी में विकेट आसान हो जाती है और 160-170 के लक्ष्य का पीछा करना उतना मुश्किल नहीं होता. ऑलराउंडर ने आगे कहा, दो विकेट गिरने के बाद कोच आशीष नेहरा ने उनसे नंबर चार पर जाने के लिए कहा. यह उनके लिए एक दुर्लभ मौका था और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया. आपको बता दें कि सुंदर ने इस मैच में 29 गेंदों में 49 रन बनाए.