PBKS vs KKR: IPL सीजन 2025 में मंगलवार को खेले गए एतिहासिक मुकाबले में पंजाब ने गत चैंपियन KKR के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है. बता दें कि आईपीएल इतिहास में अब तक का सबसे कम स्कोर पंजाब ने बनाया था. इस कम स्कोर के बाद विरोधी टीम पर जीत दर्ज करना भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है जिसे पंजाब ने बना लिया है.
ऐसे पलटा मैच…
बता दें कि पूरा मैच रहाणे के आउट होने से पलट गया. चहल की गेंद में रहाणे के पैड पर लगी जो स्टंप को मिस कर रही थी. रहाणे ने अपने सहयोगी से बातचीत के बाद रिव्यू नहीं लिया और टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा क्योंकि गेंद स्टंप को मिस कर रही थी. अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी की बल्लेबाजी के दौरान KKR जीतती हुई दिख रही थी लेकिन अचानक मैच पलटा और पंजाब ने KKR के हाथ से जीत छीन ली.
रहाणे ने ली हार की जिम्मेदारी…
बता दें कि मैच में मिली हार के बाद KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने हार की जिम्मेदारी ली. उन्होंने कहा कि हमने अच्छा खेल नहीं खेला. हां, हमसे चूक हो गई. उन्होंने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और पंजाब किंग्स को 111 रनों पर रोक दिया.
ALSO READ: अफगानिस्तान में भूकंप, Delhi- NCR में महसूस हुए झटके…
चहल का बेहतरीन प्रदर्शन…
गौरतलब है कि चहल ने IPL 2025 का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लेकर महज 28 रन दिए जो उनके इस आईपीएल सीजन का बेहतरीन प्रदर्शन है. जबकि तेज गेंदबाज मार्को जानसेन ने तीन विकेट चटकाकर पंजाब किंग्स को 16 रन से रोमांचक जीत दिलाई.
ALSO READ: Waqf Board की दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज…
पॉइंट टेबल में चौथे पायदान पर पंजाब…
बता दें कि KKR पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद पंजाब टीम अब पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर आ गई है. पंजाब किंग्स से ऊपर गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स की टीम है.