IPL 2024: गूगल की भविष्यवाणी गलत साबित करेगी गुजरात की टीम ?
पॉइंट टेबल के टॉप पर राजस्थान
IPL 2024 सीजन में आज राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होगा. सीजन का यह 24 वां मुकाबला आज सवाई मान सिंह स्टेडियम में शाम 07:30 बजे खेला जाएगा. राजस्थान की टीम अभी तक इस सीजन में अजेय रही है. राजस्थान की टीम अपने चारों मुकाबले जीतकर पॉइंट टेबल के टॉप पर है जबकि गुजरात की टीम 5 मुकाबले में 2 मैच जीतकर पॉइंट टेबल में 7 वें नंबर पर है.
गुजरात पर राजस्थान भारी…
अगर गुजरात और राजस्थान की बात करें तो गुजरात पर राजस्थान की टीम भारी नजर आ रही है. इस टीम ने इस सीजन में अपने सभी मुकाबले जीते हैं. जबकि बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों का भी दबदबा रहा है. वहीं हेड टू हेड बात करें तो गुजरात पर राजस्थान भारी नजर आ रहा है.
पिच का मिजाज…
कहा जा रहा है कि यहां की पिच बल्लेबाजों के किये अनुकूल रहती है. सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Man Singh Stadium Jaipur) में गेंदबाजों से लेकर स्पिनर्स तक हर किसी को भी काफी फायदा मिलता है. कहा जाता है कि यहां पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला लेती है. इतना ही नहीं इस मैदान में बाउंड्री लगाने में थोड़ी मुश्किल होती है.
यहां खेले गए मैच के आंकड़ें…
इस मैदान पर अबतक खेले गए मैचों के आंकड़ों के मुताबिक, यहां पर IPL की बात करें तो यहां अभी तक कुल 52 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें 33 मुकाबलों में मेजबान को जीत जबकि 19 में हार मिली है.
IPL में RR vs GT आंकड़े…
बता दें कि IPL में अब तक राजस्थान और गुजरात के बीच कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें 4 में राजस्थान और एक में गुजरात को जीत मिली है. आंकड़ों से साफ़ नजर आता है कि गुजरात पर राजस्थान की टीम हमेशा भारी रही है.
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के गर्भगृह में पुजारी वेश में ड्यूटी करेंगे पुलिसकर्मी
गूगल ने की भविष्वाणी…
गौरतलब है कि राजस्थान और गुजरात के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर गूगल ने भविष्वाणी की है. गूगल के अनुसार आज के मैच में राजस्थान रॉयल्स गुजरात को हरा देगी और इस जीत के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर बनी रहेगी.