श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के गर्भगृह में पुजारी वेश में ड्यूटी करेंगे पुलिसकर्मी

पहली बार तैनाती वालों का होगा प्रशिक्षण, करेंगे भीड़ नियंत्रण

0

वाराणसी : सब कुछ ठीक ठाक रहा तो अब काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में अर्चकों की वेशभूषा में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. ये पुलिसकर्मी सुरक्षा के अलावा श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित भी करेंगे. श्रद्धालुओं से अच्छा व्यवहार उनकी तैनाती की कसौटी होगी. तैनाती के पहले उन्हें धार्मिक पुलिसिंग का तीन दिनों का प्रशिक्षण भी दिलाया जाएगा. इस नई व्यवस्था को शीघ्र ही धरातल पर लाया जाएगा.

Police will be in the garb of priests in Shri Kashi Vishwanath temple  Varanasi, Kashi Zone, Police Commissionerate Varanasi, PM Modi  Parliamentary Constituency Banaras Police Godaulia, New policy in Kashi  Vishwanath Temple

सीपी ने धाम का किया निरीक्षण

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के मुताबिक इस व्यवस्था को लागू कराने का प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस कमिश्नगर मंगलवार को विश्वनाथ धाम परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उन्होंने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का बारीकी से निरीक्षण किया और सुरक्षा से संबंधित विभिन्न प्वाइंटों के बारे में जानकारी ली. निरीक्षण के बाद धाम के सभागार में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि गर्भगृह में पुलिसकर्मी पुजारी की वेशभूषा में तैनात किए जाएंगे. इनमें पुरुष कर्मी धोती और अंगवस्त्रत्त् जबकि महिला पुलिस कर्मी सलवार-समीज में रहेंगी. इनकी सहायता के लिए दो पुरुष एवं महिला पुलिसकर्मी सादे वेश में ही गर्भगृह के ठीक बाहर रहेंगे.

नो टच पॉलिसी का पालन करें

सीपी ने कहा कि अक्सर वीवीआईपी के आगमन पर पुलिस कर्मी सामान्य श्रद्धालुओं को धक्का मारकर हटाते हैं. इनके साथ व्यवहार अच्छा् हो इसका ध्याान रखते हुए अब वे नो टच पॉलिसी का पालन करेंगे. गर्भगृह में यथासम्भव महिला पुलिस कर्मी अधिक समय लेने वाले श्रद्धालुओं को हटाएंगी. बाकी जगह भीड़ नियंत्रण के लिए रस्सों का प्रयोग होगा.

AlsoRead: नहीं रहे ब्रह्मांड का रहस्य समझाने वाले पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक Peter Higgs 

मोबाइल पर व्यवस्तता बर्दाश्त नहीं

सीपी ने कहा कि कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान मोबाइल या सोशल मीडिया पर व्यस्त न रहे. अपना आचरण उच्च कोटि का रखे, वर्दी दुरूस्त हो एवं आईकार्ड अवश्य लगाएं. मंदिर में तैनात सभी पुलिसकर्मियों के मोबाइल में अधिकारियों और थानों के नंबर होने चाहिए. मोबाल पर व्यस्तता की शिकायत बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More