आईपीएल 2024: कांटे की टक्कर में केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया
आईपीएल 2024 का 36वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया. ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए कांटे के टक्कर वाले इस मैच में मेजबान टीम एक रन से जीत दर्ज करने में सफल रही. KKR ने 20 ओवर में 222 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाएं वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB 221 रनों पर ऑल आउट हो गई. आंद्रे रसेल को ऑल राउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.
📽️ WATCH: A jaw-dropping finish!
The final delivery that sealed the win for the @KKRiders 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/hB6cFsk9TT#TATAIPL | #KKRvRCB pic.twitter.com/BR5RYrOeDM
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2024
Also Read : मिर्जापुर: आग से जल गया घर तो पुलिस ने कराई लड़की की शादी
केकेआर ने फिर की शानदार बल्लेबाजी
कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर फिल साल्ट ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. उन्होंने मात्र 14 गेंद में 48 रन बनाया. इस दौरान 7 चौके और 3 छक्के लगाए. हालांकि इसके बाद KKR के 2 विकेट छोटे अंतराल में गिर गए. सुनील नरेन ने 10 रन बनाए. वहीं रघुवंशी सिर्फ 3 रन बनाकर पेवेलियन लौट गये. वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर ने KKR की पारी को संभाला. हालांकि अच्छी लय में दिख रहे वेंकटेश अय्यर ने 8 गेंदों में 16 रन बनाये. कप्तानी पारी खेलते हुए श्रेयस अय्यर ने 50 रन बनाए. 36 गेंदो की पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 छक्के लगाए. रिंकू सिंह 24 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए. अंतिम ओवरों में आंद्रे रसेल और रमनदीप सिंह ने KKR के स्कोर को 222 रन तक पहुंचाया. रसेल ने 20 गेंद पर 27 रन बनाए जिसमें 4 चौके शामिल थे. वहीं रमनदीप ने ताबड़तोड़ 24 रन मात्र 9 गेंदो पर बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 2 चौके लगाए. RCB के गेंदबाजों ने 20 अतिरिक्त रन दिए गए. वहीं RCB की तरफ से यश दयाल और कैमरून ग्रीन ने 2 विकेट लिए वहीं मोहम्मद सिराज और लौकी फर्गुसन ने एक-एक विकेट लिया.
अच्छी बल्लेबाजी के बावजूद असफल रही RCB
लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB के लिये विराट कोहली ने तेजी से रन बनाया. हालांकि 7 गेंदों में 18 रन बनाकर हर्षित राणा ने उन्हें चलता किया. कोहली ने 2 छक्के और 1 चौके लगाए. कप्तान फाफ डु प्लेसिस सिर्फ 7 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए. इसके बाद त्ब्ठ की पारी को विल जैक्स और रजत पाटीदार की शतकीय पारी ने संभाला. विल जैक्स ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 55 रन बनाया. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 4 चौके लगाए. वहीं पाटीदार ने मात्र 23 गेंदो में 52 रन बनाया. उन्होंने इस पारी में 5 छक्के और 3 चौके लगाए. हालांकि दोनों बल्लेबाज 137 और 138 के स्कोर पर आउट हो गए. कैमरून ग्रीन 6 रन के स्कोर पर और महिपाल लोमरोर 4 रन के स्कोर पर आउट हो गये. RCB के इंपैक्ट प्लेयर प्रभुदेसाई और दिनेश कार्तिक ने टीम को संभाला. प्रभु देसाई 24 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं कार्तिक भी 25 रन बनाकर 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए. आखिरी ओवर में KKR की तरफ से गेंदबाजी करने आये मिशेल स्टार्क के ओवर में RCB को 21 रन जीत के लिये चाहिए थे. करण शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्टार्क के चार गेंदो पर 3 छक्के लगाकर RCB को जीत के करीब पहुंचा दिया. हालांकि पांचवीं गेंद पर स्टार्क ने उनको आउट कर दिया. आखिरी गेंद पर RCB को जीतने के लिए 3 रन चाहिए थे लेकिन फर्ग्यूसन दूसरा रन लेने के चक्कर में आउट हो गए. इसी के साथ RCB 20 ओवर में 221 रन पर सिमट गई. KKR की तरफ से रसेल ने सबसे अधिक 3 विकेट लिया. वहीं राणा और नरेन ने 2-2 विकेट लिये. मिशेल स्टार्क और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट हासिल किया.
इस जीत के बाद KKR के 7 मैचों में 10 अंक हो गए हैं. वहीं अंक तालिका पर वह दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. RCB 8 मैचों में मात्र 1 जीत के साथ अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर है.