IPL 2024: 14 महीने बाद मैदान में उतरे कप्तान पर रहेंगी सबकी नजर

पंत ने नेट पर खूब पसीना बहाया

0

IPL 2024: आईपीएल 2024 का दूसरा मुकाबला आज पंजाब ( PUNJAB )  और दिल्ली ( DELHI ) के बीच खेला जाएगा. लेकिन सब सब के बीच सबकी नजरे आज के मुकाबले में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत  ( RISHABH PANT ) पर होंगी. क्यूंकि ऋषभ पंत करीब 14 महीने के बाद मैदान में वापसी कर रहे हैं. साथ में सभी क्रिकेट फैंस में खुशी है कि वह पेशेवर क्रिकेट में वापस हुए.

ऋषभ ने नेट में बहाया पसीना

गौरतलब है कि IPL में वापसी के लिए ऋषभ ने नेट में खूब पसीना बहाया था.बताया जा रहा है कि ऋषभ को अपनी फॉर्म में आने के लिए काफी समय लगेगा लेकिन उन्होंने नेट पर खूब पसीना बहाया है. पंत ने कहा कि जब वह मैदान में उतरते हैं तो उन्हें अलग अहसास होता है. वह ज्यादा से ज्यादा बल्लेबाजी करना चाहते हैं जिससे वह अंदर से बेहतर महसूस कर सके. बता दें कि पंत बतौर कप्तान वापसी कर रहे हैं. कप्तान के तौर पर वह टीम के दृष्टिकोण को सामान्य रखना चाहते हैं. पंत कहते हैं कि हमारी बातचीत काफी सामान्य है. मैदान पर आनंद लो और चीजों को ज्यादा जटिल नहीं होने दो.

पिछले साल रहा ख़राब प्रदर्शन

बता दें कि साल 2023 के IPL में दोनों टीमों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. दिल्ली पॉइंट टेबल में नीचे से दुसरे स्थान पर रही थी जबकि पंजाब आठवें स्थान पर रही थी. दिल्ली के कोच ने कहा कि बीते आईपीएल के मुकाबले इस बार लंबी बल्लेबाजी के लिए तैयारी की है. यह मुकाबले मुल्लांपुर में बने नए बने महाराजा यादविंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

ऋषभ के विकेटकीपिंग पर संशय

आज खेले जाने वाले मुकाबले से पहले अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पंत दिल्ली के लिए विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं. यदि ऋषभ आज के मैच में पंजाब के खिलाफ विकेटकीपिंग नहीं करते है तो यह जिम्मेदारी शाई हॉप या ट्रिस्टान स्टब्स को मिल सकती है.

वार्नर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

वहीं, IPL 2024 में इस बार वार्नर से ऑस्ट्रेलिया को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी क्यों कि IPL के बाद उन्हें विश्वकप खेलना है. वहीं वार्नर आईपीएल के प्रदर्शन के बदौलत विश्व कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में जगह बनाने की कोशिश करेंगे.

Holika Dahan 2024: छोटी होली से पहले जाने होलिका दहन का शुभ मुर्हूत और पूजन विधि

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा/शशांक सिंह, सैम करन, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, खलील अहमदजेक फ्रेजर-मैकगर्क/ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, रिकी भुई/कुमार कुशाग्र,  .

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More