IPL 2024 Auction: दुबई में आज होगी 333 किक्रेट खिलाड़ियों की नीलामी
IPL के लिए लिए जाएंगे 10 टीमों में 77 खिलाड़ी
# जियो सिनेमा एप पर नीलामी 2024 का होगा लाइव प्रसारण
IPL 2024 Auction: देश में फटाफट क्रिकेट के लिए आज दुबई में मंच सजेगा. दुबई में सजे मंच में कई खिलाडियों की नीलामी होगी जबकि यह पहला मौका हैं जब IPL 2024 के लिए देश से बाहर नीलामी होगी. आपको बता दें कि यह मिनी ऑक्शन है. इस नीलामी में सभी फ्रेंचाइजी कुछ नए खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर अपनी टीम को मजबूत बनाने की कोशिश करेंगे.
IPL 2024 Auction में शामिल होंगे देशी व विदेशी खिलाड़ी –
आपको बता दें कि इस साल होने वाले ऑक्शन में कुल 333 खिलाड़ियों की किस्मत पर फैसला होगा. जहां कुल 10 टीमों में 77 खिलाड़ी लिए जाने हैं.इसमें से 30 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं. कहा जा रहा हैं कि एक टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी और कम से कम 18 खिलाड़ी हो सकते हैं. इसमें फ्रेंचाइजी अपनी सहूलियत के मुताबिक खिलाड़ी चुनेंगे. नीलामी में उतरने वाले 333 खिलाड़ियों में से कुल 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी होंगे. 333 खिलाड़ियों में से 116 कैप्ड खिलाड़ी और 215 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं जिनमें से दो एसोसिएट देशों से हैं.
नीलामी में सबसे युवा और सबसे उम्रदराज खिलाड़ी कौन हैं?
दक्षिण अफ्रीका के 17 वर्षीय क्वेना माफाका आईपीएल 2024 की नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट होने वाले सबसे कम उम्र की क्रिकेटर हैं. अफगानिस्तान के 38 वर्षीय मोहम्मद नबी आईपीएल 2024 नीलामी में शॉर्टलिस्ट किए गए सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं.
आईपीएल नीलामी 2024 का समय-
आपको बता दें कि काफी दिनों से ipl 2024 की टीमें ऑक्शन को लेकर परेशान थी. लेकिन अब वह समय आ गया हैं जब IPL 2024 ऑक्शन नीलामी आज होनी हैं जो भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजे शुरू होगी.
IPL नीलामी 2024 का प्रसारण-
आईपीएल नीलामी 2024 का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. हालांकि, स्टार स्पोर्ट्स का ओटीटी प्लेटफॉर्म (डिज्नी+हॉटस्टार) नीलामी को लाइव स्ट्रीम नहीं करेगा. यदि आप अपने फोन या लैपटॉप पर नीलामी को लाइव देखना चाहते हैं तो आप जियो सिनेमा एप पर स्ट्रीम कर सकते हैं.
पहली नीलामकर्ता महिला हैं मल्लिका सागर-
आईपीएल इतिहास में ये पहली बार हो रहा है कि कोई महिला नीलामीकर्ता पुरुष खिलाड़ियों की नीलामी करेंगी. नीलामी करने वाली महिला का नाम मल्लिका सागर है.
IND vs SA: दूसरा वनडे आज, सीरीज जीतने उतरेगा भारत
किस टीम के पास कितने पैसे बचे?…
चेन्नई सुपरकिंग्स – 31.4
दिल्ली कैपिटल्स- 28.95
गुजरात टाइटंस- 38.15
कोलकाता- 32.7
लखनऊ- 13.15
मुंबई इंडियन -17.75
पंजाब किंग्स- 29.1
बैंग्लोर – 23.15
राजस्थान रॉयल्स -14. 5
हैदराबाद – 34 (
सभी राशि करोड़ों में है.)