IPL 2019 : फाइनल में एक बार फिर आमने-सामने आये CSK और MI
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की खिताबी भिड़ंत में आज हैदराबाद में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच मुकाबला होगा। आईपीएल के फाइनल में आज ये दोनों टीमें खिताबी जीत के लिए आमने सामने होंगे।
अब तक ये दोनों टीमें चार बार फाइनल में एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं, जिसमें मुंबई का दबदबा साफ तौर पर नजर आता है। मुंबई ने तीन बार बाजी मारी है तो एक बार चेन्नई को जीत मिली है।
ये दोनों टीमें पहले क्वालीफायर में भी आमने सामने थीं और तब मुंबई इंडियन्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर सीधे फाइनल में स्थान बनाने में सफलता पाई थी।
दमदार खिलाड़ी हैं मैदान में-
चेन्नई ने दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। मुंबई की टीम में रोहित शर्मा, बुलरा, मलिंगा , हार्दिक पांड्या और पोलार्ड जैसे कई मैच विनर्स हैं वहीं चेन्नई की टीम अनुभवी खिलाड़ियों के दम पर फाइनल में पहुंची है।
चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, सुरेश रैना और फाफ डू प्लेसी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
होगा दिलचस्प मुकाबला-
ऐसे में हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद की जा रही है।
गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन्स दोनों ही तीन-तीन बार आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुकी है।
यह भी पढ़ें: जब पूछा ‘एक शब्द में बताएं सचिन आपके लिए क्या हैं?’, आये ऐसे-ऐसे जवाब!
यह भी पढ़ें: पिछले सात महीने बेहद मुश्किल, पता नहीं था क्या करना है : पंड्या
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)