आईपीएल : पंजाब ने टॉस जीत लिया गेंदबाजी का फैसला
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने पंजाब क्रिकेट संघ के आई.एस.बिंद्रा स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में रविवार को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान जहीर खान को हुई हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण इस मैच के लिए करुण नायर को दिल्ली टीम की कमान सौंपी गई है।
अब तक खेले गए सात मैचों में से केवल दो में फतह हासिल करने वाली दिल्ली आठ टीमों की तालिका में सबसे नीचे आठवें स्थान पर है, वहीं पंजाब आठ में से तीन मैचों में जीत के साथ छठे स्थान पर है।
दोनों टीमें आईपीएल-10 में दूसरी बार एक-दूसरे के सामने हैं। इससे पहले फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए मैच में दिल्ली ने पंजाब को 51 रनों से हराया था।
इस मैच के लिए पंजाब की अंतिम एकादश में तीन बदलाव हुए हैं। इयोन मोर्गन, हाशिम अमला और टी. नटराजन की वापसी हुई है। अनुरीत सिंह, ईशांत शर्मा और केसी किरयप्पा बाहर हुए हैं।
Also read : राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए ये देश आया आगे
दिल्ली की टीम में भी तीन बदलाव हुए हैं। कप्तान जहीर खान, पैट कमिंस और अंकित बावने के स्थान पर टीम में सैम बिलिंग्स, शाबाज नदीम और मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है।
टीमें :
दिल्ली डेयरडेविल्स : करुण नायर (कप्तान), संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कोरी एंडरसन, क्रिस मौरिस, अमित मिश्रा, कागिसो रबाडा, सैम बिलिंग्स, शाबाज नदीम और मोहम्मद शमी।
किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), मनन वोहरा, शॉन मार्श, हाशिम अमला, मार्टिन गुप्टिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मोहित शर्मा, वरुण एरॉन, संदीप शर्मा, अक्षर पटेल और टी नटराजन।