नोएडा में 1510 करोड़ रुपए से निर्मित होगी अंर्तराष्ट्रीय फिल्म सिटी

बोनी कपूर और यीडा के बीच फिल्म सिटी को लेकर हुआ कंसेशन एग्रीमेंट

0

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट अंर्तराष्ट्रीय फिल्म सिटी आकार ले रहा है. यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के तहत नोएडा के सेक्टर 21 में बनने वाली यह फिल्म सिटी 8 वर्षों में पूरी तरह बनकर तैयार होगी, जबकि पहले चरण में तीन साल के अंदर यहां फिल्मों से संबंधित फैसिलिटीज और फिल्म इंस्टीट्यूट बनकर तैयार हो जाएगा. इस पूरे प्रोजेक्ट पर 1510 करोड़ रुपए का खर्च किया जाएगा. इसके लिए गुरूवार को बोनी कपूर और आशीष भूटानी की कंपनी बेब्यू प्रोजेक्ट एलएलपी और यीडा के बीच कंसेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया गया.

एग्रीमेंट के दौरन अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रुति भी रहीं मौजूद

बता दें कि फिल्म सिटी बनाने के लिए कंसेशन एग्रीमेंट प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरुणवीर सिंह और बोनी कपूर के बीच हस्ताक्षरित हुआ. इस दौरान अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रुति और आशीष भूटानी भी उपस्थित रहे.

1095 दिनों में फिल्म फैसिलिटीज की होगी शुरुआत

यीडा के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि फिल्म सिटी के पूरे प्रोजेक्ट को 8 वर्ष या 2920 दिन में पूरा किया जाएगा. वहीं फिल्म फैसिलिटीज और फिल्म इंस्टीट्यूट के लिए 3 वर्ष या 1095 दिनों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस पूरे प्रोजेक्ट पर कुल 1510 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. पहले दो साल में फिल्म सिटी के निर्माण में 50 करोड़ रुपए खर्च होंगे तो तीसरे वर्ष 75 करोड़ रुपए खर्च होंगे. वहीं चौथे से 8वें साल के बीच इस पर 100 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि स्टूडियो बैकलॉट्स और ओपेन सेट्स समेत फिल्मिंग कंपोनेंट्स पर 832.91 करोड़ रुपए खर्च होंगे. जबकि हॉस्पिटैलिटी पर 373.93 करोड़ रुपए, सर्विस एकमोडेशन पर 315.07 करोड़ रुपए, ऑफिस पर 109.60 करोड़ रुपए और इंफ्रास्ट्रक्चर पर 76.44 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

156 एकड़ में निर्मित होंगे फिल्मी कंपोनेंट्स

अगर फिल्म सिटी के लिए बनने वाली भूमि की बात करें तो कुल 230 एकड़ क्षेत्र में फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 135 एकड़ क्षेत्र में फिल्मिंग फैसिलिटी विकसित की जाएंगी. वहीं 21 एकड़ क्षेत्र में फिल्म इंस्टीट्यूट बनेगा. इस तरह कुल 156 एकड़ में फिल्मिंग कंपोनेंट्स को विकसित किया जाएगा. शेष 75 एकड़ में कॉमर्शियल कंपोनेंट्स स्थापित किए जाएंगे.

वर्ल्ड क्लास फिल्म सिटी बनाने का वादा

साइनिंग सेरेमनी के दौरान मशहूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने कहा कि फिल्म सिटी के लिए हमारी तैयारी साइनिंग से पहले ही शुरू हो चुकी है. हाल ही में मैं लंदन और लॉस एंजेलिस गया और वहां काफी स्टूडियोज का अवलोकन किया. वहां नये बने स्टूडियोज में किस तरह की नई टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है, इसका जायजा लिया. यूपी में बन रही यह अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी पूरी तरह वर्ल्ड क्लास होगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More