सुशांत मामला: ‘CBI को बड़े राज खोलने के लिए गहरी छानबीन करनी होगी’

0

पूर्व नौकरशाह आरवीएस मणि ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गहरे लिंक होने का आरोप लगाया है। उन्होंने आमिर खान की तुर्की की प्रथम महिला एमिन एर्दोगन से हुई हालिया मुलाकात पर भी सवाल किए हैं। मणि ने कहा है कि “पूरी सांठगांठ को उजागर करने के लिए सीबीआई को गहरी छानबीन” करनी होगी।

पूर्व नौकरशाह आरवीएस मणि ने दावा

मणि ने दावा किया, “इस मामले के दुबई लिंक पर सवाल उठे हैं और बॉलीवुड के माफिया संबंधों और बॉलीवुड के क्राइम सिंडिकेट्स पर भी सवाल किए गए हैं। यह पुलिस आयुक्त को जबरन लाने का मामला भी है। इसे लेकर मैं पहले ही होम मिनिस्ट्रिी में रिपोर्ट कर चुका हूं।”

उन्होंने कहा, “इस बीच नई सरकार आई और वह इस अधिकारी को पुलिस आयुक्त के रूप में लेकर आई।”

sushant

उन्होंने आमिर खान को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा,”यह लिंक सही है। मुझे नहीं पता कि यह सिर्फ दुबई लिंक है या कोई बड़ा अंतरराष्ट्रीय लिंक है। आईएसआई आजकल तुर्की में भी सक्रिय है। बहुत सारी गतिविधियां चल रही हैं। इस मौत का जैसे ही बड़ा मुद्दा बनता है, तभी प्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक तुर्की जाकर वहां की प्रथम महिला से मिलता है।”

सीबीआई को खोलने होंगे बड़े राज

उन्होंने आगे कहा, “आखिर क्यों किसी अभिनेता को जाकर तुर्की की प्रथम महिला से मिलना है? वह भी तो बॉलीवुड का एक हिस्सा हैं। इसलिए मैंने कहा है कि लिंक बहुत अधिक हैं, बहुत बड़े हैं।”

मणि को लगता है कि सुशांत की मौत तो केवल बड़े हिमशैल की सतह भर है। उन्होंने कहा, “सीबीआई को गहराई से डुबकी लगाकर बड़े राज खोलने होंगे।”

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की संपत्ति पर पिता ने ठोका दावा, बोले- इस पर केवल मेरा हक

यह भी पढ़ें: सुशांत मामला : SC से CBI को खुली छूट, उद्धव सरकार को दिया कड़ा आदेश !

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत केस : रिया चक्रवर्ती को बड़ा झटका ! बिहार में FIR सही…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More