कनाडा में भारत का अपमान, सड़कों पर खालिस्तानी मना रहें इंदिरा गांधी की मौत का जश्न
कनाडा में खालिस्तानी अब भारत के सम्मान पर चोट कर रहे हैं। सालों पहले भारत में खालिस्तानियों का खात्मा करने वाली पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की मौत का जश्न कनाडा की सड़कों पर खुलेआम मनाया जा रहा है। खालिस्तानी कनाडा में वर्ष 1984 में भारत की पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाते हुए परेड निकाल रहे हैं। मगर, देश को कचोटने वाली बात ये है कि अब तक कनाडा ने इन खालिस्तानियों के विरुद्ध कोई भी कठोर कदम नही उठाया है। भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने कनाडा को इस बाबत कड़ी चेतावनी भी दी है।
कनाडा में भारत के अपमान की झांकी
बता दें, सोशल मीडिया पर इन दिनों 6 सेकंड की एक विवादास्पद क्लिप व्यापक रूप से साझा की जा रही है। इसमें कनाडा की सड़कों पर एक झांकी परेड की गई है। यह परेड ऑपरेशन ब्लूस्टार की 39वीं वर्षगांठ के अवसर पर कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में खालिस्तानी तत्वों द्वारा आयोजित की गई थी। वहीं, भारत मूल के कनाडाई संसद सदस्य चंद्र आर्य ने इंदिरा गांधी की हत्या का जश्न मनाने के लिए खालिस्तानी समर्थकों की आलोचना की है।
पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की मौत का जश्न
गौरतलब है कि ऑपरेशन ब्लूस्टार पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में एक खालिस्तानी कट्टरपंथी जरनैल सिंह भिंडरावाले को खत्म करने के लिए पीएम इंदिरा गांधी द्वारा स्वीकृत एक सैन्य कार्रवाई थी। इस ऑपरेशन के दो महीने बाद ही बदला लेने के लिए उनके ही सुरक्षा गार्डों ने उनकी हत्या कर दी थी। कनाडा में खालिस्तानी इसी का जश्न मना रहे हैं। खुले तौर पर भारतीय पूर्व पीएम की मौत का जश्न मनाना कनाडा का खालिस्तानियों के तुष्टिकरण में लिप्त होना दर्शा रहा है। जो भारत के लिए अच्छा नही है।
कनाडा में बढ़ रहीं खालिस्तानी गतिविधियां
कनाडा में खालिस्तानी तत्वों द्वारा परेड और इंदिरा गांधी की हत्या का जश्न विदेशी धरती पर भारत को निशाना बनाने वाले इन कट्टरपंथियों के अकेले मामले नहीं हैं। उन्होंने भारत विरोधी जनमत संग्रह, कार्यक्रम आयोजित किए हैं। हिंदू मंदिरों को विरूपित करने में लिप्त रहे हैं और कभी-कभी कनाडा, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन जैसे देशों में भारतीयों के खिलाफ घोर हिंसा में लिप्त रहे हैं। ये सभी देश सिख समुदाय के लोगों सहित एक बड़े भारतीय समुदाय का घर हैं, इस प्रकार खालिस्तानी अलगाववादियों के लिए भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के लिए एक उपजाऊ जमीन साबित होती है। हालाँकि, इस बार उन्होंने इसे बहुत दूर धकेल दिया है।
कनाडा की आबादी में 2 फीसदी सिख
दरअसल, कनाडा एक बड़ी सिख आबादी का घर है, जो कुल आबादी का 2 प्रतिशत है। इस समुदाय का देश की राजनीति में महत्वपूर्ण दबदबा है। 2019 में, कनाडा में संसद के 18 सिख सदस्य थे, जबकि भारत की लोकसभा में सिर्फ 13 थे। जगमीत सिंह, एक युवा सिख वकील, न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी का भी नेतृत्व करते हैं, जो देश की एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी है, जो पिछले संघीय चुनावों में किंगमेकर के रूप में उभरी थी। जगमीत सिंह अक्सर खालिस्तानियों के बचाव में ट्वीट करते हैं, जिसमें भारत द्वारा पिछले महीने अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई के दौरान भी शामिल है। पीएम जस्टिन ट्रूडो पर खुद वोटों के लिए सिख गैलरी में खेलने का आरोप लगाया गया है, जहां वह अतीत में आधिकारिक रिपोर्टों से खालिस्तानी आतंकवाद के संदर्भों को शुद्ध करने की हद तक गए हैं। कनाडा में गुरुद्वारा समितियाँ उतनी ही शक्तिशाली हैं जितनी भारत के पंजाब में हैं।
कनाडियन नेता खालिस्तानी तुष्टिकरण से लिप्त
कनाडा के राजनेता खालिस्तानी तत्वों के घोर तुष्टिकरण में लिप्त हैं। कनाडा के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जोडी थॉमस ने इस सप्ताह भारत पर कनाडा के आंतरिक मामलों में दखल देने का आरोप लगाकर बम गिरा दिया। यहां तक कि उन्होंने भारत को ईरान जैसे अधिनायकवादी राज्यों की लीग में डाल दिया। खालिस्तान का मुद्दा भारत-कनाडा संबंधों में एक बड़ा कांटा साबित हो रहा है। भारत द्वारा खालिस्तानियों को न केवल अलगाववादी माना जाता है, जिससे इसकी क्षेत्रीय अखंडता को खतरा है, बल्कि वे भारत विरोधी ताकतों के लिए एक रैली स्थल भी बन गए हैं। पाकिस्तान में गहरे राज्य के साथ उनके संबंध अक्सर सामने आते हैं। वास्तव में वे हजार कट डिजाइन द्वारा रावलपिंडी के रक्तरंजित भारत का हिस्सा बन गए हैं।
खालिस्तानियों से कनाडा को मिलेगा लाभ
दूसरी ओर खालिस्तानियों का तुष्टीकरण कनाडा को भारत के पड़ोसी के रास्ते पर ले जाएगा। 21वीं सदी में, साथी लोकतंत्र के प्रमुख राजनीतिक नेताओं की हत्याओं के जश्न के लिए कोई जगह नहीं है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर ट्रूडो ने खालिस्तानियों द्वारा बहुत अधिक उपद्रव करने की अनुमति दी है। यहां तक कि उन्होंने किसानों के विरोध पर भारत की कार्रवाई पर भी चिंता व्यक्त की। यहां तक कि जब घर में एक ट्रक वालों का विरोध शुरू हुआ तो उन्होंने खुद सख्ती दिखाई। यह पाखंड उबकाई देने वाला है।
Also Read : लिव-इन-पार्टनर की हत्या करने वाला मनोज बोला- मैं HIV+ हूं, सरस्वती ने किया था सुसाइड