लिव-इन-पार्टनर की हत्या करने वाला मनोज बोला- मैं HIV+ हूं, सरस्वती ने किया था सुसाइड

0

मुंबई में हुई लिव इन पार्टनर सरस्वती हत्याकांड ने फिर से देश को श्रद्धा हत्याकांड की याद दिला दी। ठीक आफताब की तरह मनोज ने भी अपनी लिव इन पार्टनर सरस्वती के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। मनोज की बर्बरता यहीं खत्म नही हुई, उसने सरस्वती के शव के टुकड़ों को कूकर में उबालकर पका दिया और फिर मिक्सी में पीसा। जिससे हत्या के सबूत मिटा सकें।

आरोपी बोला – मैं HIV+…

वहीं, अब गिरफ्तार मनोज ने पुलिस को एक बयान देकर चौंका दिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया है कि उसकी पार्टनर सरस्वती वैद्य ने 3 जून को आत्महत्या कर ली थी। जिससे वह बहुत डर गया था कि उस पर उसकी हत्या का आरोप न लग जाए। इसलिए उसने सरस्वती के शरीर को ठिकाने लगाने के लिए पहले उसके टुकड़े किए फिर उबाला। आरोपी ने आगे कहा कि वह खुद भी आत्महत्या करने का मन बना चुका था, क्योंंकि वह HIV पॉजिटिव है। उसे अपने किए पर कोई पछतावा नही है। ये शब्द खुद आरोपी मनोजा के थे, जो उसने पुलिस की पूछाताछ में बताया।

टुकड़ों को उबाला फिर मिक्सी में पीसा

बता दें, 56 वर्षीय मनोज साने अपनी 32 वर्षीय लिव-इन पार्टनर  सरस्वती वैद्य के साथ मीरा रोड के नया नगर क्षेत्र में स्थित गीता आकाशदीप बिल्डिंग में रहता था। आरोप है कि मनोज ने सरस्वती की पहले बेरहमी से हत्या की और फिर उसके शव के कई टुकड़े कर दिए। आरोपी के मन की कुंठा का इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसने शव को ठिकाने लगाने के लिए अनोखी तरकीब ढूंढी। उसने शवों के टुकड़ों को कूकर में उबाला, फिर मिक्सी में पीसा। आरोपी ने टुकड़ों को कूकर में इसलिए उबाला था ताकि बदबू न फैले।

बदबू आने पर हुआ खुलासा

 

इस निकृष्ट अमानवीय हत्याकांड का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसियों को मनोज के फ्लैट से बदबू आने लगी। अजीब सी बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मनोज साने के फ्लैट में जब घुसी तो अंदर का दृश्य देखकर हैरान रह गई। फ्लैट के अंदर कई बर्तनों में सरस्वती के शव के टुकड़े रखे थे। पुलिस ने तुरंत आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया था।

आरोपी बोला- खुदखुशी की थी उसने 

पुलिस की पूछताछ में आरोपी मनोज ने कई बड़े खुलासे किये हैं। मनोज ने बताया कि उसने सरस्वती की हत्या नहीं की, बल्कि सरस्वती ने 3 जून को खुदकुशी कर ली थी। सरस्वती की मौत के बाद वह डर गया था। उसे लगा था कि उस पर उसकी हत्या का आरोप लगाया जाएगा, इसलिए उसने उसके शरीर को ठिकाने लगाने का फैसला किया। मनोज ने पुलिस को बताया कि उसने उसके शरीर के टुकड़े किए और बदबू से बचने के लिए उन्हें प्रेशर कुकर में उबाला।

मैं भी करने वाला था आत्महत्या

आरोपी मनोज ने पुलिस को आगे यह कहकर चौंका दिया कि उसने खुद भी बाद में आत्महत्या करने का फैसला किया था। आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया कि वह एचआईवी पॉजिटिव है। पुलिस उसके एचआईवी+ होने के दावे की जांच कर रही है। पुलिस ये भी जांच करेगी कि क्या सरस्वती भी इस वायरस से संक्रमित थी। इसके लिए पुलिस सरस्तवती के शव के टुकड़ों के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि सरस्वती ने खुदकुशी की या उसकी हत्या की गई। साथ ही मनोज के HIV+ पॉजिटिव होने के दावे की जांच की जाएगी।

 

Also Read : देश में सबसे ज्यादा नौकरियां देती है TATA, कर्मचारियों की संख्या में अंबानी काफ़ी पीछे

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More