Instagram बना दुनिया का नंबर 1 ऐप

फेसबुक और टिकटॉक को पछाड़कर हासिल किया पहला स्थान

0

Instagram: बीते कुछ सालों में दुनिया रील्स की दीवानी होती जा रही है. फिर वह रील बनाना हो या देखना हर तरह से इंसान रील से जुड़ा ही है. एक समय पर जहां लोग समय बिताने के लिए चैट या किसी से बातचीत करते थे, वहीं अब जरा सा समय मिलने पर लोग रील्स देखने लग जाते हैं. इसका ही असर है कि आज विश्व के नंबर एक ऐप की सूची में इंस्टाग्राम ने फेसबुक और टिकटॉक को पछाड़ कर पहला स्थान हासिल कर लिया है. दरअसल, कुछ साल पहले कई देशों में टिकटॉक के बैन होने के बाद इंस्टाग्राम ने अपने ऐप में रील्स का फीचर जोड़ दिया था, जिसके बाद से इस ऐप की लोकप्रियता बढने लगी थी.

सेंसर टावर द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि ”दुनिया में इंस्टाग्राम के डाउनलोड में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. साल 2023 में इंस्टाग्राम ऐप को 76.7 करोड़ बार डाउनलोड किया गया, जो एक साल पहले यानी 2022 की तुलना में 20 फीसदी ज्यादा है. वहीं टिकटॉक की बात करें तो इसे 73.3 करोड़ बार डाउनलोड किया गया. चीन के इस ऐप पर भारत में प्रतिबंध लगा हुआ है और अमेरिका में बैन की तैयारियां चल रही हैं.”

कैसे बढ़ी इंस्टाग्राम की लोकप्रियता ?

साल 2020 में टिकटॉक के बैन हो जाने के बाद इंस्टाग्राम ने अपने ऐप में रील्स फीचर लॉन्च करने के बाद Instagram की लोकप्रियता ज्यादा बढ़ी है. लोगों की वीडियो क्रेज ने इंस्टाग्राम रील्स को लॉन्च किया था. यूजर्स इंस्टाग्राम रील्स फीचर का उपयोग करके इस प्लेटफॉर्म पर छोटे वीडियो शेयर कर सकते हैं. युवा पीढ़ी इंस्टाग्राम के रील फीचर को बहुत पसंद करती है. युवा विभिन्न विषयों पर वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं. यह इंस्टाग्राम ऐप की लोकप्रियता में महत्वपूर्ण वजह है.

Also Read:  CAA पोर्टल लांच, नागरिकता प्राप्त करने के लिए ऐसे करें आवेदन…

टाइम स्पेंट मामले में टिकटॉक आगे

इंस्टाग्राम भले ही डाउनलोडिंग में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ ऐप बन गया हो, लेकिन टाइम स्पेंट में टिकटॉक अभी भी सर्वश्रेष्ठ है. पिछले वर्ष के आंकड़ों के अनुसार, यूजर्स ने टिकटॉक पर 95 मिनट औसत समय बिताया, जबकि इंस्टाग्राम पर 62 मिनट था. यूजर्स ने स्नैपचैट पर 19 मिनट और ट्विटर पर 30 मिनट बिताए. साल 2020 में भारत सरकार ने टिकटॉक को बैन कर दिया था.इसके बाद भारत ने 59 चीनी ऐप पर कार्रवाई करते हुए उन्हें भी बैन कर दिया जिससे बाइटडांस को बड़ा झटका लगा था. करीब डेढ़ अरब की जनसंख्या के साथ भारत इंटरनेट और टेक्नोलॉजी कंपनियों का सबसे बड़ा बाजार है.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More