दरोगा को भारी पड़ी पत्रकार से बदसलूकी, डीजीपी ने किया निलंबित…

0

पत्रकार, जो दशहरा मेला कवर करने परेड ग्राउंड गया था, उससे बदसलूकी हुई। रौब दिखाते हुए दारोगा ने पत्रकार को आयोजन स्थल से धक्का मारकर बाहर निकाला। पत्रकार को परिचय देने के बावजूद दारोगा शांत नहीं हुआ और धौंस लगाता रहा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो देखने के बाद डीजीपी को आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया। हालाँकि, कई पत्रकारों ने मामले को लेकर पुलिस महानिदेशक से मुलाकात की और कार्रवाई की मांग की। पुलिस महानिदेशक ने इसके बाद दारोगा को तुरंत निलंबित करने का आदेश दिया।

मेले की कवरेज के लिए पहुंचा था पत्रकार

एसएसपी अजय सिंह ने डालनवाला सीओ को मामले की जांच सौंप दी है और तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है। गत मंगलवार को परेड ग्राउंड में दशहरा उत्सव हुआ था। हजारों लोग इसमें भाग गए। पुलिस बलों को भीड़ को नियंत्रित करने और व्यवस्था बनाने के लिए लगाया गया था, लेकिन यहां पुलिस की लापरवाही सामने आई और मेले में अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा।

परेड ग्राउंड में एसओजी में तैनात दारोगा हर्ष अरोड़ा भी जिम्मेदार था। दारोगा ने भीड़ को नहीं संभाल पाया तो झल्ला उठा और रौब दिखाने लगा। हिंदी समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश सती और कुछ अन्य मीडियाकर्मी एक जगह खड़े होकर मेले की कवरेज को देखने लगे। तभी दारोगा उत्साह से उनके पास आया आकर उन्हें वहां से जाने को कहने लगा।

also read : लाडली मीडिया अवार्ड से सम्मानित किये गए स्वतंत्र पत्रकार अमरपाल सिंह वर्मा… 

पत्रकार के साथ दरोगे ने बदसलूकी

पत्रकारों ने अपना परिचय दिया और मेले की रिपोर्टिंग की, लेकिन गुस्से में दारोगा ने उनसे बदसलूकी शुरू कर दी। वरिष्ठ पत्रकार को धक्का मारा और रौब दिखाते हुए मैदान से बाहर ले गया। पत्रकार को वहां तैनात एसएचओ डालनवाला राजेश साह सहित पुलिस अधिकारियों ने पहचाना और दारोगा को रोका। इस घटना का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने मामले की जानकारी मिलने पर दारोगा हर्ष अरोड़ा को लाइन हाजिर करने का आदेश दिया और जांच सीओ डालनवाला को सौंप दी। इसके बाद, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष नवीन थलेड़ी और भूपेंद्र कंडारी के नेतृत्व में पुलिस मुख्यालय में एक बड़ी संख्या में पत्रकारों ने भाग लिया।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More