आइपीएस के खिलाफ दरोगा ने की अभद्रता की शिकायत
मामले को दबाने का हुआ प्रयास, लेकिन मीडिया तक पहुंच गई खबर
वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में आचरण, व्यवहार को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं. आम आदमी के अलावा खुद महकमे के लोग भी उंगलियां उठाते हैं. ताजा मामला वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के वरुणा जोन के कैंट थाने का है. एक पुलिस चौकी के प्रभारी ने जोन के पुलिस अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाये हैं. चौकी प्रभारी ने इस मामले की शिकायत उच्चा धिकारी से की है. हालांकि इस मामले को दबाने का पूरा प्रयास किया गया लेकिन खबर मीडिया तक पहुंच गई. चौकी इंचार्ज ने डीसीपी पर अभद्रता व अपमानित करने का आरोप लगाया है.
ALSO READ : मथुरा ब्रज उत्सव में शामिल होकर पीएम मोदी आज बनाएंगे ये रिकॉर्ड
अपमानित करने का आरोप
दरअसल यह घटना बुधवार को हुई. विवेचना की समीक्षा के लिए अधिकारी ने चौकी प्रभारी को तलब किया था। दरोगा सुबह 11 बजे उनके कार्यालय पहुंचे. आरोप है कि जब समीक्षा शुरू हुई तो अधिकारी अभद्रता से बात शुरू की. दरोगा ने डीसीपी से कहा कि सर 33 वर्ष की नौकरी में इस तरह से किसी ने मुझे अपमानित नही किया. इसलिए कृपया ऐसा न करें. इस पर अधिकारी नही माने और अपमानित करते रहे. दरोगा के अनुसार छठ के पहले भी इसी लहजे में अधिकारी ने बात की थी. आइजीआरएस पर शिकायत करने की कोशिश की लेकिन अपलोड नहीं किया गया. इसके बाद डाक से उच्चातधिकारिों को शिकायती पत्र भेजा. पुलिस महकमे में यह चर्चा का विषय बना है.