यूपी: इंस्पेक्टर ने खुद को गोली से उड़ाया, सामने आई ये वजह…

0

विभाग में पुलिसकर्मियों की आत्महत्याओं (suicide) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कभी कोई पुलिसकर्मी खुद को गोली मारकर आत्महत्या करता है तो कभी कोई फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेता है। फिर चाहे वजह ड्यूटी को लेकर तनाव हो या पारिवारिक क्लेश।

इंस्पेक्टर ने खुद को मारी गोली…

ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जहां उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में तैनात इंस्पेक्टर ने बुधवार सुबह खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वहीं आत्महत्या के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है। फिलहाल, सूचना पर पहुंची पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है। वहीं फॉरेंसिक टीम मौके पर तफ्तीश में जुटी है।

पेट की बीमारी से परेशान थे इंस्पेक्टर

बता दें कि घटना सुलतानपुर जिले के कूरेभार थानाक्षेत्र के संजय नगर की है। आबकारी विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर तैैनात राम भारत तिवारी रायबरेली जिले में नियुक्त थे, जिन्होंने बुधवार सुबह खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

बताया जा रहा है कि राम भारत पेट की बीमारी से परेशान थे। वे बीते दस दिनों से मेडिकल लीव पर घर आये थे। बुधवार तड़के करीब तीन बजे राम भारत के घर के अंदर गोली चलने की आवाज सुनाई दी।

लाइसेंसी सिंगल बैरल बन्दूक से मारी गोली

लोग घर के अंदर पहुंचे तो देखा कि राम भारत खून से लथपथ जमीन पर पड़े हैं। पास में ही उनकी लाइसेंसी सिंगल बैरल बन्दूक भी पड़ी थी। गोली गले में लगी थी, जो कि सिर को चीरती हुई पार हो गयी थी।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

जानकारी होते ही घटना स्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनबोध तिवारी ने बताया कि हत्या व आत्महत्या दोनो एंगल से मामले की जांच की जा रही है।

rajasthan suicide

यह भी पढ़ें: BJP विधायक पर महिला के गंभीर आरोप- ‘कई बार किया दुष्कर्म, मेरी बेटी का DNA टेस्ट कराएं’

यह भी पढ़ें: कर्फ्यू में चल रही थी पार्टी, पुलिस ने मारा छापा; 13 पर मामला दर्ज

यह भी पढ़ें: UP: IPS अफसरों का तबादला, अनुराग आर्य बने प्रतापगढ़ एसपी, संजीव त्यागी को मुख्यालय से किया सम्बद्ध

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More