झोलाछाप ने छीन लिया मासूम का हाथ, दर्ज FIR
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से बच्ची को उसका हाथ गंवाना पड़ा। फ्रैक्चर के बाद झोलाछाप ने बच्ची के हाथ में गलत प्लास्टर बांध दिया जिससे उसका हाथ सड़ गया और उसे काटने की नौबत आ गई। पिता की शिकायत के बाद मामला सही पाया गया। पुलिस ने झोलाछाप + के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश कर रही है।
झोलाछाप है डॉ. वासुदेव
गौरा चौराहा थाना क्षेत्र के धर्मपुर खजुरिया गांव के जगदीश ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है। 20 नवंबर को उनकी 8 वर्षीय बेटी कोमल का बायां हाथ टूट गया था। जगदीश उसे आबर चौराहा स्थित एक क्लीनिक पर ले गया। डॉ. वासुदेव झोलाछाप है।
Also Read: वाराणसी: शौचालय न होने से लड़की पक्ष ने शादी से किया इन्कार
जगदीश ने बताया कि उसकी बेटी के हाथ में घाव था फिर भी वासुदेव ने घाव के ऊपर प्लास्टर कर दिया। उसकी बेटी के हाथ का दर्द बढ़ता गया। 10 दिनों के बाद वह उसे लेकर जिला अस्पताल ले गया। वहां डॉक्टर्स ने उनकी बेटी को भर्ती कर लिया। फायदा न होने पर वह बाद में उसकी बेटी को एक प्राइवेट अस्पताल ले गया।
सर्जरी करके उसका काटा गया हाथ
उसके हाथ का प्लास्टर काटा गया तो पता चला कि उसका हाथ सड़ चुका है। डॉक्टर्स ने कोमल की जान बचाने के लिए उसका तत्काल हाथ काटने को कहा। सर्जरी करके उसका हाथ काटा गया। जगदीश ने इसकी शिकायत सीएमओ और डीएम से की।
झोलाछाप वासुदेव की क्लीनिक सील
सीएमओ डॉ. घनश्याम ने बताया कि शिकायत के बाद उन्होंने मामले की जांच कराई तो आरोप सही पाए गए। जिसके बाद झोलाछाप वासुदेव का क्लीनिक सील कर दिया और उसके खिलाफ एफआईआर कराई गई।
एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि कथित झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ गौरा थाने में धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी गयी है।
(साभार- नवभारत टाइम्स)