Jammu-Kashmir में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने ढेर किये दो आतंकी
यह ऑपरेशन नार्थ कश्मीर के कुपवाड़ा के गुगलधारा के जंगलों में चला
जम्मू-कश्मीर: देश की सेना ने आज एक बार फिर आतंकियों के मंसूबे में पानी फेर दिया. शुक्रवार देर रात जम्मू के कुपवाड़ा में सेना के जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. फिलहाल सुरक्षाबल पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चला रहे है. सुरक्षाबलों के मुताबिक यहाँ अभी और आतंकियों के छुपे होने की आशंका है. सेना ने यह ऑपरेशन नार्थ कश्मीर के कुपवाड़ा के गुगलधारा के जंगलों में चलाया.
सेना ने दो आतंकियों को किया ढेर…
गौरतलब है कि सेना ने आतंकियों के कश्मीर घाटी में घुसपैठ की जानकारी मिलने के बाद राज्य पुलिस के साथ ज्वाैइंट ऑपरेशन चलाया. जानकारी के मुताबिक, ज्वाैइंट ऑपरेशन के दौरान जंगलों में हलचल दिखी जिसके बाद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जिसका सुरक्षाबलों ने करारा जवाब दिया और इस जवाबी कार्यवाही में दो आतंकियों को ढेर कर दिया.
चिनार कोर ने दी जानकारी…
घाटी में मौजूद सेना की चिनार कोर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म “X” पर ट्वीट किया, 4 अक्टूबर 2024 को घुसपैठ की ख़ुफ़िया जानकारी मिलने पर जम्मू- कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना ने मिलकर गुगलधार कुपवाड़ा में मिलकर एक संयक्त अभियान शुरू किया. सतर्क सेना ने गतिविधि देखी और उसे चुनौती दी. जिसके बाद आतंकियों के साथ गोलीबारी हुई और इस मुठभेड़ दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है.
ALSO READ: अब अहिल्यानगर के नाम से जाना जाएगा महाराष्ट्र का अहमदनगर…
ALSO READ : काशी के मदिरों से साईं मूर्ति हटाना गलत नहीं, बनवाएं अलग मंदिर – शंकराचार्य
बारूदी सुरंग में हुआ विस्फोट…
बता दें कि शुक्रवार को कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के पास बरोडी सुरंग में विस्फोट हो गया था. जिसमें सेना के दो जवान घायल हो गए हैं. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि- उत्तरी कश्मीर के त्रेहाम इलाके में Loc के पास गश्त के दौरान बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से दो जवान घायल हो गए हैं. दोनों जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है.