मनीला में रूसी प्रधानमंत्री व अमेरिकी राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी
भारत के पीएम नरेंद्र मोदी 3 दिवसीय यात्रा पर आसियान-भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आज मनीला पहुंचे गये हैं। प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा के दौरान आतंकवाद और उग्रवाद से निपटने के लिए कदम उठा सकते हैं। साथ-साथ क्षेत्रीय व्यापार बढ़ाने के लिए कदम उठाने पर जोर दे सकते हैं।
चीन की आक्रमक विदेश नीतियों का सामना
प्रधानमंत्री मोदी जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और रूस के प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव से मिले। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह बैठक बहुत अहमियत रखती है क्योंकि भारत को चीन की आक्रमक विदेश नीतियों का सामना करना पड़ रहा है।
Also Read : फेसबुक पोस्ट पर मचा आतंक, 30 हिन्दू घरों को फूंका
जानकारों का यह मानना है कि चीन के इस आक्रमक नीति से निपटने के लिए भारत, अमेरिका और जापान एक साथ मिलकर सामना कर सकते है और इसी मुद्दे पर उनके बीच अहम बैठक हो सकती है।
इन मुद्दों पर भी हो सकती है चर्चा
ये भी जानकारी मिल रही है कि मंगलवार को आसियान-शिखर सम्मेलन के दौरान विवादास्पद दक्षिण चीन सागर क्षेत्र में चीनी की आक्रामक सैन्य गतिविधियों, उत्तर कोरिया के परमाणु मिसाइल परीक्षणों और क्षेत्रीय सुरक्षा परिवेश जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है।
Also Read : सोशल मीडिया में वायरल हो रही ट्रैफिक पुलिस की हैवानियत
सम्भावनाएं ये भी की जा रही हैं कि प्रधानमंत्री मोदी सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैकोल्म टर्नबुल और रूस के प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव और कुछ अन्य देशों के नेताओं के साथ एक अलग से मुलाकात कर सकते हैं, जो कि द्विपक्षीय हो सकती हैं।