टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ खेला जाएगा। उससे पहले टीम को दो अभ्यास मुकाबले खेलने थे। इंडिया का पहला अभ्यास मैच इंग्लैंड के साथ खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने आसानी से जीत हासिल की थी। सुपर-12 राउंड शुरू होने से पहले भारतीय टीम की एक टेंशन खत्म नहीं हो रही है, वो है हार्दिक पंड्या का बॉलिंग ना करना।
हार्दिक ने नहीं किया बॉलिंग:
हार्दिक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मुकाबले में भी बॉलिंग नही किया। टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त बताया कि अभी हार्दिक पंड्या ने बॉलिंग करना शुरू नहीं किया है। वह तेज़ी से रिकवर हो रहे हैं, हमें उम्मीद है कि जल्द बॉलिंग कर पाएंगे।
विराट ने अदा किया छठे गेंदबाज का रोल:
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में टीम की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी नजर छठे बॉलिंग विकल्प पर रहेगी। विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई पारी के सातवें ओवर में ही गेंदबाजी करने आ गए। उन्होंने अपने 2 ओवर में किफायती गेंदबाजी की और सिर्फ 12 रन दिए।
https://twitter.com/Biasedrmafan/status/1450789285003595777?s=20
गौरतलब है कि भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इस समय गेंदबाजी करते नहीं दिख रहे हैं, इसलिए टीम मैनेजमेंट टी 20 वर्ल्ड कप में अपने छठे गेंदबाज का विकल्प तलाशने में जुटी है। ऐसे में सवाल ये है की क्या विराट आने वाले मैचों में भी छठे गेंदबाज का रोल अदा करेंगे ?
यह भी पढ़ें: बार-बार क्यों अरुणाचल राग छेड़ता है चीन ? जानिए क्या है इसका इतिहास