वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में दूसरा वनडे मैच खेलने के लिए कल यानी 9 फरवरी को मैदान पर उतरेगी। बता दें कि मैच भारतीय समयानुसार 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो जाएगा। तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में मेजबान टीम को 6 विकेट से शिकस्त देकर शानदार शुरुआत की है। इसके साथ ही टीम दूसरा मैच जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वही भारतीय टीम के ओपनर केएल राहुल भी वापस आ चुके हैं। ऐसे में भारत की प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।।
नई उर्जा के साथ मैदान पर नजर आएगी टीम:
भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे की नाकामी को भुलाकर रोहित की कप्तानी में नयी ऊर्जा के साथ खेल रहे खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे नजर आए। अब देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे वनडे में राहुल की वापसी करने के बाद रोहित के साथ पारी की शुरूआत करते हैं या मध्यक्रम में उतरते हैं। दरअसल, राहुल निजी कारणों से पहला मैच का हिस्सा नहीं थे। दूसरी तरफ पिछले 6 महीने से टीम का हिस्सा भी रहने वाले कुलदीप यादव को भी दूसरे वनडे में चुना जा सकता है। वही कप्तान रोहित पहले ही कह चुके हैं कि ‘कुल्चा’ (कुलदीप और चहल) को एक साथ खिलाने की उनकी योजना है।
उपकप्तान ने मैदान पर जमकर की प्रैक्टिस:
भारी टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने वापसी करते ही प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। ऐसे में अगर प्लेइंग इलेवन में राहुल की वापसी होती है तो ईशान किशन को बाहर जाना पड़ेगा। वैसे तो राहुल टीम में ओपनर की भूमिका निभाते हैं लेकिन फिर भी वो पांचवें पर खेल सकते हैं। वही दूसरे वनडे में कुलदीप के अलावा दीपक चाहर को भी प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है।
भारत की वनडे टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), मयंक अग्रवाल, रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, ऋषभ पतं (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान।
भारत के दूसरे वनडे मैच की संभावित प्लेइंग-11:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, ।
वेस्टइंडीज :
किरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, एनक्रुमाह बोनर, डेरेन ब्रावो, शामार ब्रुक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, अलजारी जोसफ, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेपर्ड, ओडियन स्मिथ, हेडन वाल्श जूनियर।
यह भी पढ़ें: स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन से शोक में डूबा देश, 2 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित
यह भी पढ़ें:ऑटो चालक ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, ब्लैकमेल कर कई बार बुझाई हवस
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)