हमने फुटबाल के प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के प्रतिस्पर्धी योजना बनाया : जॉन अब्राहम
इंडियन सुपर लीग (indian Super League)(आईएसएल) की टीम नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी ने उत्तर पूर्व के आठ राज्यों में जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं को निखारने के लिए अपने आवासीय युवा अकादमी खोलने का फैसला किया है। इस अकादमी का नाम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) रखा गया है और इसका संचालन शिलांग से किया जाएगा। अकादमी की ओर से चुने गए बच्चों को पूरे साल प्रशिक्षण, पढ़ाई और प्रतियोगिता के बेहतरीन मौके दिए जाएंगे।
नार्थईस्ट का मालिकाना हक बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम के पास है। अकादमी के उदघाटन के मौके पर जॉन ने कहा कि ये एक सपना सच होने जैसा है। मैंने तीन साल पहले जब टीम के लिए बोली लगाई थी, तब मेरा पहला उद्देश्य वहां के प्रतिभाशाली बच्चों के लिए एक आवासीय अकादमी की शुरुआत करना था। हम अपनी पूरी क्षमता के साथ कोशिश करेंगे कि हर प्रतिभाशाली बच्चे को सीखने के भरपूर मौके मिलें, ताकि वो एनईयूएफसी की टीम का हिस्सा बन सके।
Also read : सांसद को राम पर टिप्पणी करना पड़ा महंगा, मांगनी पड़ी माफी
इस महत्वाकांक्षी योजना को अमल में लाने में एनईयूएफसी और शिलांग यूनाइटेड एफसी (पूर्व में रॉयल वाहिंगदोह एफसी) के बीच हुई साझेदारी की अहम भूमिका रही। दोनों टीमें इस इलाके को फुटबाल के पावरहाउस के तौर पर विकसित करना चाहती हैं।
शिलांग यूनाइटेड के मालिक और युवा विकास के साझेदार डॉमिनिक तारियांग के मुताबिक हमें एनईयूएफसी के साथ इस शानदार विकास योजना पर काम करने की काफी खुशी है। जॉन ने कहा कि हमने उत्तर पूर्व के बेहतरीन प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए एक सुनियोजित और प्रतिस्पर्धी योजना बना ली है। हम इसे भारत के फुटबाल मानचित्र में एक मिसाल बनाकर पेश करना चाहते हैं।
डॉमिनिक तारियांग ने जॉन अब्राहम और एनईयूएफसी का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि हमारी साझेदारी से ऐसा जोश जगेगा, जिससे शिलांग ही नहीं पूरे इलाके में फुटबाल का जबर्दस्त माहौल बनेगा।दोनों क्लब साझा तौर पर कड़ी चयन प्रक्रिया के जरिये सीओई के लिए सर्वश्रेष्ठ छात्रों को चुनेंगे। इन छात्रों को ना सिर्फ ट्रेनिंग और पढ़ाई उपलब्ध कराई जाएगी बल्कि पूरे साल प्रतिस्पर्धी माहौल भी मिलेगा।
सीओई में अंडर 13, अंडर-15 और अंडर-18 श्रेणी के तहत टीमें तैयार की जाएंगी, ताकि भविष्य में मुख्य टीम में चुनने के लिए खेल प्रतिभाओं की कोई कमी ना हो।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)