कोरोना लॉकडाउन के बीच 12 मई से ट्रेनों का संचालन होगा शुरू
सोमवार शाम से मिलेगा रिजर्वेशन टिकट
कोरोना लॉकडाउन के बीच भारतीय रेलवे Indian Railways ने बड़ी घोषणा की है। 12 मई से देश के 15 महत्वपूर्ण शहरों के लिए ट्रेनों का परिचालन शुरू करने जा रही है। शुरुआती दौर में Indian Railways की ओर से इन शहरों के लिए नई दिल्ली जंक्शन से स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। इसके साथ ही Indian Railways ने यह भी बताया कि कल यानी सोमवार को शाम चार बजे से टिकट की बुकिंग शुरू कर दी जाएगी।
ट्रेनों का परिचालन बंद है
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए की गई लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही ट्रेनों का परिचालन भी बंद है। Indian Railways के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था।
विस्तृत योजना भी बनाई है
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने इसे लेकर एक विस्तृत योजना भी बनाई है। शुरुआत में केवल विशेष ट्रेनों की ही संचालन किया जाएगा।
शुरुआती दिनों में केवल विशेष ट्रेनों की संचालन किया जाएगा, यात्रियों के स्वास्थ्य की होगी व्यापक जांच।
शुरुआत में कम संख्या में ही ट्रेनों का संचालन
शुरुआत में कम संख्या में ही ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इस दौरान लोगों के स्वास्थ्य और कोरोना संक्रमण की जांच भी की जाएगी।
रेलवे की योजना
भारतीय रेलवे की योजना है कि 12 मई, 2020 से यात्री ट्रेन संचालन को धीरे-धीरे फिर से शुरू किया जाए, शुरुआत में 15 जोड़ी ट्रेनों (30 वापसी यात्रा) के साथ। ये ट्रेनें डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जोड़ने वाली नई दिल्ली स्टेशन से विशेष ट्रेनों के रूप में चलाई जाएंगी।
यह भी पढ़ें: बनारस के लिए अच्छी खबर, 15 पेशेंट ने कोरोना को मात
यह भी पढ़ें: मुंबई की घटना से सहमे वाराणसी के डीएम, पत्रकारों से की कोरोना टेस्ट की अपील
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)